scorecardresearch
 

भूखा रहा, कई KM पैदल चला... फिर एक लड़की ने बदली Swiggy डिलीवरी बॉय की किस्मत, छिपा हुआ था टैलेंट

इस लड़के का कहना है कि इसके पास बिलकुल भी पैसे नहीं बचे थे. जिसके कारण इसे ऑर्डर देने के लिए 3 किलोमीटर तक पैदल चलकर आना पड़ता. अब उसकी किस्मत बदल गई है.

Advertisement
X
स्विगी डिलीवरी बॉय को मिली नौकरी (तस्वीर- लिंक्डइन)
स्विगी डिलीवरी बॉय को मिली नौकरी (तस्वीर- लिंक्डइन)

आज के समय में पढ़ा लिखा होने के बावजूद भी लोगों को नौकरी मिलने काफी दिक्कतें आ रही हैं. कुछ ऐसा ही इस शख्स के साथ हुआ. उसके पास इंजीनियरिंग की डिग्री है लेकिन फिर भी स्विगी में नौकरी कर रहा था. मगर अब इंटरनेट ने उसकी किस्मत बदल दी है. साहिल सिंह नाम के इस शख्स के पास इलेक्ट्रिकल एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की डिग्री है. उसे खाना डिलीवर करने के लिए 3 किलोमीटर तक का सफर करना पड़ता था. वो स्विगी एजेंट की नौकरी कर रहा था.  उसकी कहानी अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

Advertisement

एक टेक कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर के तौर पर काम करने वाली लिंक्डइन यूजर प्रियांशी चंदेल ने साहिल की मदद की. साहिल उनके घर आइसक्रीम की डिलीवरी करने आए थे. वो 30-40 मिनट देरी से आए. जब चंदेल ने साहिल से देरी का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि उनके पास कोई वाहन नहीं था इसलिए फ्लैट तक आने के लिए 3 किलोमीटर तक पैदल यात्रा करनी पड़ी. साहिल ने बताया कि उनके पास इलेक्ट्रिकल एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की डिग्री है, Byju's और निंजाकार्ट में काम कर चुके हैं. लेकिन कोरोना महामारी में नौकरी जाने के बाद 30 साल के साहिल को अपने घर जम्मू वापस लौटना पड़ा था.
 
साहिल ने प्रियांशी से कहा, 'मैम, मेरे पास ट्रैवल करने के लिए स्कूटी या दूसरा कोई वाहन नहीं है, आपके ऑर्डर के लिए 3 किलोमीटर तक चलकर आया हूं. मेरे पास बिलकुल पैसा नहीं है और यह मेरे फ्लैटमेट की वजह से हुआ क्योंकि उसने मेरे बचे हुए पैसे भी ले लिए, जिससे मैं अपनी यूलू बाइक को चार्ज करता और मुझे 235 रुपये के कर्ज में डाल दिया है. मेरे पास मकान मालिक को देने के लिए कुछ भी नहीं बचा है. आपको लग रहा होगा कि मैं बस ऐसे ही बोल रहा हूं, लेकिन मैं पूरी तरह शिक्षित हूं, ईसीई ग्रेड हूं, मैं कोविड के दौरान अपने घर जम्मू जाने से पहले निंजाकार्ट, BYJU'S में काम करता था.' 

Advertisement

एक हफ्ते से नहीं खाया खाना

उसने आगे बताया, 'इस ऑर्डर की डिलीवरी के लिए भी मुझे केवल 20-25 रुपये मिलेंगे, और मुझे 12 बजे से पहले दूसरी डिलीवरी लेनी होगी, वरना वो मुझे कहीं दूर डिलीवरी के लिए भेज देंगे, और मेरे पास बाइक नहीं है. मैंने एक हफ्ते से खाना नहीं खाया है, सिर्फ पानी और चाय पी रहा हूं. मैं कुछ नहीं मांग रहा, प्लीज अगर आप मेरे लिए कोई काम ढूंढ सकें, मैं पहले 25 हजार रुपये कमाता था, मेरी उम्र 30 साल है, मेरे मां-बाप बूढ़े हो रहे हैं और मैं उनसे पैसे मांगता नहीं रह सकता.'

साहिल को मिली नई नौकरी

इसके बाद प्रियांशी ने साहिल के ई-मेल के साथ उनकी मार्कशीट, सर्टिफिकेट और दस्तावेजों की तस्वीरें लिंक्डइन पर शेयर कीं. उन्होंने इस पर लिखा, 'अगर किसी के पास ऑफिस बॉय, एडमिन वर्क, कस्टमर सपोर्ट जैसे काम के लिए कोई नौकरी है, तो कृपया इनकी मदद करें.' इसके बाद बहुत से लोग मदद के लिए आगे आए. कुछ ने यूलू बाइक को रिचार्ज करवाया, तो कुछ ने खाने की डिलीवरी का ऑर्डर दिया. इसके बाद प्रियांशी ने अपडेट देते हुए कहा कि साहिल को नौकरी मिल गई है. उन्होंने कहा, 'उसे नौकरी मिल गई है. आगे आने वाले सभी लोगों का शुक्रिया, आप सभी कमाल हैं.'

Advertisement

सरकारी नौकरी की सोच रहे हैं तो अच्छा मौका, देखें काम की 5 बड़ी खबरें

Advertisement
Advertisement