scorecardresearch
 

Swiggy के डिलीवरी ब्वॉय का कारनामा CCTV में कैद, दरवाजे पर की ऐसी हरकत, VIDEO

गुरुग्राम में एक फ्लैट में कुछ सामान डिलीवर करने पहुंचे एक स्विगी इंस्टामार्ट डिलीवरी मैन ने जो किया वह किसी ने नहीं सोचा था. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Advertisement
X
फोटो- twitter@_arorarohit_
फोटो- twitter@_arorarohit_

ऑनलाइन खरीदारी का जमाना है और लोग छोटी- मोटी चीजें भी ऑनलाइन ऑर्डर करने लगे हैं. ऐसे में कई बार सुरक्षा बड़ा मुद्दा बन जा रहा है. कभी ऑनलाइन फ्रॉड , कभी डिलीवरी के दौरान गड़बड़ी तो कभी डिलीवरी मैन का बुरा व्यवहार मुद्दा बन जाते हैं. हाल में एक व्यक्ति के साथ ऐसा ही कुछ हुआ.हालांकि ये सब कुछ घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

Advertisement

9 अप्रैल को गुरुग्राम में एक फ्लैट में कुछ सामान डिलीवर करने पहुंचे एक स्विगी इंस्टामार्ट डिलीवरी मैन ने जो किया वह किसी ने नहीं सोचा था. वायरल वीडियो कुछ इस तरह शुरू होता है कि स्विगी का डिलीवरी मैन एक फ्लैट के बाहर पहुंचता है और बेल बजाता है. वह दरवाजा खुलने तक नीचे पड़े जूतों को देखता रहता है. इसके बाद एक महिला आकर ऑर्डर ले लेती है.

फिर दरवाजा बंद हो जाता है लेकिन शख्स फिर भी वहीं खड़ा है. इसके बाद वह सिर पर लपेटे हुए गमछे को उतारकर उससे मुंह पोंछता है.थोड़ी सीढ़िया उतरता है, दाएं- बाएं देखता है. फिर वह वापस आता है और नीचे रखे नाइकी के महंगे शूज उठाकर गमछे में लपेटकर निकल जाता है.

रोहित नाम के शख्स ने सोशल मीडिया पर घटना का पूरा वीडियो शेयर किया है.साथ ही उन्होंने लिखा कि- स्विगी की डिलीवरी मैन मेरे दोस्त के नाइकी के महंगे जूते ले गया और स्विगी मुझे उसका कॉन्टेक्ट नंबर तक नहीं दे रहा.साथ ही उन्होंने स्विगी से इसकी शिकायक का चैट स्क्रीनशॉट भी शेयर किया जिसपर कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया था.

Advertisement

हालांकि शख्स के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद स्विगी ने तुरंत जवाब दिया.स्विगी ने लिखा - 'हम अपने डिलीवरी पार्टनर्स से बेहतर की उम्मीद करते हैं। डीएम पर हमसे मिलें, ताकि हम आपकी बेहतर सहायता कर सकें।'

शख्स के पोस्ट पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा - उसके नाइकी जूते की कीमत वापस कर दें। वे सस्ते नहीं हैं और उन्हें इस तरह से खोना मजाक नहीं है. एक अन्य ने लिखा- इस तरह तो घर से कोई सामान चारी हो सकता है. कई लोगों ने कंप्लेन चैट को लेकर कहा कि- स्विगी को जवाब देना चाहिए था. ये बहुत फ्रस्टेटिंग होता है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement