scorecardresearch
 

दुनिया की तीसरी सबसे चर्चित स्‍मारक है ताजमहल

दुनियाभर के पर्यटकों ने ताज महल को विश्व के शीर्ष 3 सबसे चर्चित स्मारकों में शुमार किया है. ट्रैवेल वेबसाइट ट्रिपएडवाइजर के 2013 ट्रैवेलर्स च्वाइस अट्रैक्शंस अवॉर्ड के मुताबिक, ताज महल शीर्ष 25 चर्चित जगहों में तीसरे पायदान पर रहा.

Advertisement
X
Taj Mahal
Taj Mahal

दुनियाभर के पर्यटकों ने ताज महल को विश्व के शीर्ष 3 सबसे चर्चित स्मारकों में शुमार किया है. ट्रैवेल वेबसाइट ट्रिपएडवाइजर के 2013 ट्रैवेलर्स च्वाइस अट्रैक्शंस अवॉर्ड के मुताबिक, ताजमहल शीर्ष 25 चर्चित जगहों में तीसरे पायदान पर रहा. वहीं पहले पायदान पर पेरू के माचू पिचू में प्राचीन इंका सभ्‍यता के भग्नावशेष और दूसरे पायदान पर कंबोडिया का अंकोर वाट मंदिर परिसर है.

Advertisement

कंपनी ने कहा कि ट्रैवेलर्स च्वाइस अट्रैक्शन अवॉर्ड के विजेताओं का चयन पर्यटकों की समीक्षा के गुणवत्ता व मात्रा के आधार पर किया गया है. ताजमहल 1983 में यूनेस्को विश्व धरोहर सूची में शामिल हुआ. ताज महल को देखने हर साल 20 से 40 लाख सैलानी जाते हैं जिसमें 2 लाख से अधिक विदेशी पर्यटक शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement