दुनियाभर के पर्यटकों ने ताज महल को विश्व के शीर्ष 3 सबसे चर्चित स्मारकों में शुमार किया है. ट्रैवेल वेबसाइट ट्रिपएडवाइजर के 2013 ट्रैवेलर्स च्वाइस अट्रैक्शंस अवॉर्ड के मुताबिक, ताजमहल शीर्ष 25 चर्चित जगहों में तीसरे पायदान पर रहा. वहीं पहले पायदान पर पेरू के माचू पिचू में प्राचीन इंका सभ्यता के भग्नावशेष और दूसरे पायदान पर कंबोडिया का अंकोर वाट मंदिर परिसर है.
कंपनी ने कहा कि ट्रैवेलर्स च्वाइस अट्रैक्शन अवॉर्ड के विजेताओं का चयन पर्यटकों की समीक्षा के गुणवत्ता व मात्रा के आधार पर किया गया है. ताजमहल 1983 में यूनेस्को विश्व धरोहर सूची में शामिल हुआ. ताज महल को देखने हर साल 20 से 40 लाख सैलानी जाते हैं जिसमें 2 लाख से अधिक विदेशी पर्यटक शामिल हैं.