scorecardresearch
 

बारिश में मोबाइल पर बात करना हो सकता है खतरनाक

बारिश में मोबाइल फोन पर बात करना खतरनाक हो सकता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है राजस्थान के कोटा में, जहां एक आदमी की मौत हो गई.

Advertisement
X

बारिश में मोबाइल फोन पर बात करना खतरनाक हो सकता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है राजस्थान के कोटा में, जहां एक आदमी की मौत हो गई.

Advertisement

पांच दिन पहले मोबाइल पर बात करते वक्त इस युवक के फोन में ब्लास्ट हो गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. इस मामले की जांच कर रहे फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने अपनी रिपोर्ट में जो बातें कहीं हैं वह चौंकाने वाली हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि मोबाइल में हुआ ब्लास्ट आसमान में बिजली कड़कने और मोबाइल नेटवर्क से उसके संपर्क का नतीजा हो सकता है.

यह पहली बार है जब बिजली कड़कने से मोबाइल फोन फटने का मामला सामने आया हो. इस घटना के बाद राजस्थान के कोटा और आसपास के इलाकों में अफवाहों का बाजार गर्म था. लोग इसे भूतप्रेत से जोड़कर देख रहे थे. लेकिन फौरेंसिक रिपोर्ट ने कुछ हद तक तस्वीर साफ कर दी है.

Advertisement
Advertisement