बारिश में मोबाइल फोन पर बात करना खतरनाक हो सकता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है राजस्थान के कोटा में, जहां एक आदमी की मौत हो गई.
पांच दिन पहले मोबाइल पर बात करते वक्त इस युवक के फोन में ब्लास्ट हो गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. इस मामले की जांच कर रहे फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने अपनी रिपोर्ट में जो बातें कहीं हैं वह चौंकाने वाली हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि मोबाइल में हुआ ब्लास्ट आसमान में बिजली कड़कने और मोबाइल नेटवर्क से उसके संपर्क का नतीजा हो सकता है.
यह पहली बार है जब बिजली कड़कने से मोबाइल फोन फटने का मामला सामने आया हो. इस घटना के बाद राजस्थान के कोटा और आसपास के इलाकों में अफवाहों का बाजार गर्म था. लोग इसे भूतप्रेत से जोड़कर देख रहे थे. लेकिन फौरेंसिक रिपोर्ट ने कुछ हद तक तस्वीर साफ कर दी है.