scorecardresearch
 

पाक के साथ वार्ता क्रमिक होगी: कृष्‍णा

भारत ने अमेरिका से कहा कि पाकिस्तान के साथ उसकी बातचीत क्रमिक रूप में होगी क्योंकि दोनों देशों के बीच समस्याओं को कुछ मुलाकातों में नहीं सुलझाया जा सकता.

Advertisement
X

भारत ने अमेरिका से कहा कि पाकिस्तान के साथ उसकी बातचीत क्रमिक रूप में होगी क्योंकि दोनों देशों के बीच समस्याओं को कुछ मुलाकातों में नहीं सुलझाया जा सकता.

Advertisement

विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने काबुल में ‘अफगानिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन’ से इतर अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन से मुलाकात की और उन्हें भारत के इस रुख के बारे में बताया कि भारत पाकिस्तान से ऐसी बातचीत चाहता है जो जारी रहे. कृष्णा ने कहा कि उन्होंने हिलेरी से कहा कि भारत ऐसा संवाद चाहता है जो जारी रहे. उन्होंने कहा कि यह ऐसी बातचीत नहीं है जो एक बार में पूरी हो जाए. मेरा मानना है कि बातचीत जारी रहने की जरूरत है क्योंकि पिछले 60 साल में हमारे सामने जिस तरह की समस्याएं रहीं हैं, उन्हें एक, दो या तीन बार बातचीत कर नहीं सुलझाया जा सकता.

कृष्णा ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच चिंताओं को सुलझाने के लिए एक संस्थागत प्रणाली की जरूरत है. उन्होंने कहा क‍ि इसलिए मैंने हालात के बारे में अपना मूल्यांकन बताया. समस्याओं (पाकिस्तान के साथ) से निपटने के लिए भारत क्रमिक प्रयास चाहता है. जब कृष्णा से पूछा गया कि क्या हिलेरी से बातचीत के दौरान कश्मीर का मुद्दा आया तो उन्होंने ‘ना’ में जवाब दिया.

Advertisement
Advertisement