scorecardresearch
 

हाइट बनी मुसीबत! 6 फीट से लंबी मॉडल बोली- बॉयफ्रेंड नहीं मिल रहा... PHOTOS VIRAL

लड़की का दावा है कि उसे अपनी हाइट की वजह से परेशानी झेलनी पड़ी. यहां तक कि अत्यधिक लंबी होने के कारण उसे बॉयफ्रेंड खोजने में भी दिक्कत हुई. 6 फीट 2 इंच लंबी इस लड़की ने खुद अपनी कहानी बयां की है. 

Advertisement
X
मॉडल ने सुनाई अपनी कहानी (Pic: Marie Temara)
मॉडल ने सुनाई अपनी कहानी (Pic: Marie Temara)

सुंदर चेहरा, अच्छी हाइट और परफेक्ट फिगर... ये हर किसी की चाहत होती है. लेकिन एक लड़की का दावा है कि उसे अपनी हाइट की वजह से परेशानी झेलनी पड़ी. यहां तक कि अत्यधिक लंबी होने के कारण उसे बॉयफ्रेंड खोजने में भी दिक्कत हुई. 6 फीट 2 इंच लंबी इस लड़की ने खुद अपनी कहानी बयां की है. 

Advertisement

लड़की का नाम मैरी तेमारा (Marie Temara) है. अमेरिका के फ्लोरिडा की रहने वाली 28 साल की मैरी पेशे से मॉडल हैं. उनका कहना है कि वो परफेक्ट मैच की तलाश में है. उन्हें अपनी हाइट के अनुसार लड़का खोजने में संघर्ष करना पड़ा. 6 फीट से ज्यादा लंबी होने के कारण उनके लिए डेटिंग लगभग असंभव हो गई.  

मैरी कहती हैं कि एक बार उन्हें डेटिंग साइट पर 6 फीट 3 इंच लंबा लड़का मिला था. लेकिन जब वो उससे मिलने गईं तो लड़का 5 फीट 11 इंच का निकला. उसने साइट पर अपनी हाइट के बारे में झूठ लिखा था. बकौल मैरी- हाइट के कारण ट्रोल किया गया. लोगों ने कहा कि मुझे कभी बॉयफ्रेंड नहीं मिलेगा. 

मैरी तेमारा (Marie Temara)

मैरी ने आगे कहा कि लोगों को लगता है कि लड़की की हाइट कम हो तो चलेगा लेकिन लड़के की नहीं. लड़के को लड़की से लंबा ही होना चाहिए. मैरी इन्हीं रूढ़ियों को तोड़ना चाहती हैं. इसीलिए उन्होंने अब अपने से छोटे कद के लोगों को डेट करना शुरू कर दिया है. मैरी ने कहा- मैं किसी भी हाइट के लड़कों के साथ डेट करने के लिए तैयार हूं. छोटा हो या बड़ा. कोई फर्क नहीं पड़ता. 

Advertisement

माता-पिता और भाई की लंबाई कर देगी हैरान 

मैरी ने बताया कि उनके पिता की लंबाई 6 फीट 3 इंच है. जबकि, मां की हाइट 6 फीट 5 इंच है. मैरी का एक भाई 6 फीट 9 इंच का है और दूसरा 6 फीट 10 इंच का है. मैरी के घर में सभी की हाइट 6 फीट से अधिक है. एक-दो परिजन तो 7 फीट के भी हैं, जिन्हें देख आसपास के लोग हैरान रह जाते हैं. मैरी की फैमिली की हाइट इलाके में चर्चा का विषय है. 

लंबी होने के फायदे-नुकसान 

मैरी कहती हैं- जन्म के समय मेरा वजन 5 किलो से अधिक था. स्कूल में अन्य बच्चों की तुलना में अधिक लंबी थी. इस कारण दूसरे बच्चे मुझे तंग करते थे. मेरा कोई दोस्त नहीं बन सका. कुछ समय बाद मैरी अपने टीचर्स से भी अधिक लंबी दिखने लगी थीं. वो स्कूल-कॉलेज में सबसे अलग नजर आतीं. 
 
मैरी को अब भी एक लंबी महिला होने की चुनौतियों से जूझना पड़ता है. उन्हें फिट होने वाले कपड़े और जूते-चप्पल खोजने में दिक्कत होती है. सामान्य से अधिक लंबी होने के कारण मैरी को कार में बैठने में परेशानी होती है. उनके लिए घर के दरवाजे और बिस्तर छोटे पड़ जाते हैं. अभी मैरी का वजन 95 किलो है. 
 
हालांकि, कुछ मामलों में उन्हें अपनी हाइट का फायदा भी मिलता है. वो वॉलीबॉल, बास्केटबॉल आदि गेम बढ़िया से खेल लेती हैं. स्पोर्ट्स एक्टिविटी में बढ़ चढ़कर भाग लेती हैं. मैरी एथलीट होने के साथ मॉडलिंग भी करती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उनके 7 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. टिकटॉक पर भी लाखों लोग फॉलो करते हैं. उनकी एक-एक पोस्ट को मिलियन में व्यूज मिलते हैं. 

Advertisement

वेडिंग गाउन जलाया, तस्वीरों को कुचला, महिला का डिवोर्स फोटोशूट वायरल!

Advertisement
Advertisement