scorecardresearch
 

BTS स्टार्स से मिलना था, 14 हजार लिए... साउथ कोरिया जाने के लिए घर से भागीं 3 लड़कियां, जानें आगे क्या हुआ?

BTS Indian Girls: लड़कियों ने BTS के स्टार्स से मिलने के लिए 14 हजार रुपये लिए और घर से भाग गईं. तीनों लड़कियां साउथ कोरिया जाना चाहती थीं. बिना पासपोर्ट और कम पैसे में उन्होंने प्लान भी बना लिया.

Advertisement
X
साउथ कोरियन बैंड BTS की बड़ी फैन हैं लड़कियां (तस्वीर- India Today)
साउथ कोरियन बैंड BTS की बड़ी फैन हैं लड़कियां (तस्वीर- India Today)

साउथ कोरिया के संगीत और सिनेमा की भारत में तेजी से लोकप्रियता बढ़ रही है. लड़कियों के बीच यहां के एक्टर्स और BTS बैंड के प्रति दिवानगी साफ देखी जा सकती है. ये दिवानगी कुछ ऐसी है कि कई लड़कियों का तो सबसे बड़ा सपना ही साउथ कोरिया जाना हो गया है. तमिलनाडु से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है.

Advertisement

यहां रहने वाली तीन लड़कियां BTS स्टार्स की बहुत बड़ी फैन हैं. इनसे मिलने के लिए उन्होंने 14 हजार रुपये लिए और घर से भाग गईं. तीनों लड़कियां साउथ कोरिया जाना चाहती थीं. बिना पासपोर्ट और कम पैसे में उन्होंने प्लान भी बना लिया. लेकिन ये अपने इस सपने को पूरा नहीं कर पाईं.

आठवीं क्लास में पढ़ती हैं लड़कियां

तीनों अपने ही राज्य के वेल्लोर तक पहुंच पाईं. तीनों लड़कियों की उम्र 13 साल है. ये करूर जिले के सरकारी स्कूल में पढ़ती हैं. आठवीं क्लास में पढ़ने वाली इन लड़कियों को BTS बैंड बहुत पसंद है. 

आगे क्या हुआ?

लड़कियों ने अपने फोन पर सर्च किया कि साउथ कोरिया पहुंचने के लिए सबसे अच्छा रास्ता कौन सा है, जहां कम पैसों में भी पहुंचा जा सके. एक चाइल्ड वेलफेयर कमिटी ने बताया, 'पहले इन्होंने साउथ कोरिया तक पहुंचने के लिए जहाज लेने के लिए तमिलनाडु के थूथुकुडी और आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के समुद्री बंदरगाहों को चुना. हालांकि फिर इन्होंने विशाखापट्टनम का चुनाव किया.' 

Advertisement

4 जनवरी को तीनों ने अपना घर छोड़ा. ये करूर के पास स्थित इरोड से चेन्नई पहुंच गईं. इनके पास 14 हजार रुपये थे. जब लड़कियां घर वापस नहीं लौटीं, तो इनके पैरेंट्स ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. तीनों की तलाश शुरू हो गई.

वेल्लोर में कैसे मिलीं?

चेन्नई पहुंचने के बाद इन्होंने रुकने के लिए होटल में कमरा बुक किया. लेकिन अगले ही दिन 5 जनवरी को इन्हें महसूस हुआ कि घर वापस लौटना चाहिए. इन्होंने चेन्नई से ट्रेन पकड़ी, जो रास्ते में काटपाडी रेलवे स्टेशन पर रुकी. आधी रात को जब लड़कियां खाना खरीदने के लिए ट्रेन से उतरीं, तो ट्रेन छूट गई. वेल्लोर जिले की चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के प्रमुख पी वेदनायगम ने बताया कि कैसे पुलिस और चाइल्ड लाइन अधिकारियों को इन बच्चों के बारे में किसी ने सूचना दी. इन्हें वेल्लोर जिले में सरकार के आश्रय स्थल में भेजा गया. इनके पैरेंट्स को बुलाया गया. सभी बच्चों और उनके परिवार की काउंसलिंग हुई. 

तब अधिकारियों को पता लगा कि तीनों ही BTS की काफी बड़ी फैन हैं. इन्होंने बैंड के स्टार्स के जैसे कपड़े और जूते भी खरीदे थे. पुलिस ने कहा कि फोन के कारण BTS के प्रति इनकी दिवानगी हर दिन बढ़ती गई. अधिकारियों ने इस बात पर चिंता जाहिर कर बच्चों से कहा कि अपने सपने पूरे करने के लिए पढ़ाई पर ध्यान दो. साथ ही पैरेंट्स से कहा कि बच्चों पर नजर बनाए रखें कि वो क्या कर रहे हैं. काउंसलिंग के बाद बच्चों को उनके पैरेंट्स को सौंप दिया गया. सभी शनिवार की रात ट्रेन से अपने घर वापस आ गए.

Live TV

Advertisement
Advertisement