scorecardresearch
 

अब नैनो को बजट नहीं स्मार्ट सिटी कार के रूप में पेश करेगी टाटा

अपनी छोटी कार नैनो की बिक्री में भारी गिरावट के बीच टाटा मोटर्स ने अब इसे बजट कार के बजाय एक स्मार्ट सिटी कार के रूप में नए सिरे से पेश करने का फैसला किया है.

Advertisement
X
टाटा नैनो
टाटा नैनो

अपनी छोटी कार नैनो की बिक्री में भारी गिरावट के बीच टाटा मोटर्स ने अब इसे बजट कार के बजाय ‘एक स्मार्ट सिटी कार’ के रूप में नए सिरे से पेश करने का फैसला किया है. कंपनी की योजना नैनो में अतिरिक्त फीचर्स मसलन पावर स्टीयरिंग जोड़ने के अलावा इसका सीएनजी संस्करण पेश करने की भी है.

Advertisement

टाटा समूह के चेयरमैन साइरस पी मिस्त्री ने शेयरधारकों की 68वीं सालाना आम बैठक के मौके पर कहा, ‘अब हम नैनो के फीचर्स बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.’ मिस्त्री ने कहा कि हमारी योजना नैनो को स्मार्ट सिटी कार के रूप में युवाओं के लिए पेश करने की है.

टाटा मोटर्स कई प्रकार की रियायतों आदि की पेशकश के बावजूद ग्राहकों को नैनो के शोरूम में खींच नहीं पा रही है. उसका गुजरात के साणंद का नैनो कारखाना अपनी क्षमता से आधे से भी कम उत्पादन पर काम कर रहा है.

मिस्त्री ने कहा कि हम नैनो में पावर स्टीयरिंग के विकल्प के साथ बेहतर आंतरिक तथा बाहरी साजसज्जा पर ध्यान देने के अलावा उसकी ईंधन दक्षता क्षमता को भी बढ़ाना चाहते हैं. मिस्त्री ने यह भी कहा कि कंपनी नैनो को सीएनजी संस्करण इसी साल उतारेगी.

Advertisement
Advertisement