scorecardresearch
 

साणंद में शुरू हुआ टाटा के नैनो का कारखाना

टाटा मोटर्स ने दुनिया की सबसे सस्ती कार नैनो के विनिर्माण कारखाने का उद्घाटन किया. पश्चिम बंगाल से बाहर होने के बाद यहां नया कारखाना स्थापित करने में दो साल का समय लग गया.

Advertisement
X

Advertisement

टाटा मोटर्स ने दुनिया की सबसे सस्ती कार नैनो के विनिर्माण कारखाने का उद्घाटन किया. पश्चिम बंगाल से बाहर होने के बाद यहां नया कारखाना स्थापित करने में दो साल का समय लग गया.

गुजरात के साणंद में कंपनी के इस कारखाने का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी और टाटा समूह के अध्यक्ष रतन टाटा ने किया. कारखाने की स्थापना से रतन टाटा के सालों पहले आम आदमी के लिए किफायती कार बनाने का सपना पूरा हो गया.

कारखाने के उद्घाटन मौके पर टाटा समूह के अध्यक्ष रतन टाटा ने कहा, ‘जब मैं राज्य के मुख्यमंत्री के बुलावे पर यहां आया था, तब मुझे कहा गया कि अगर नैनों का कारखाना यहां नहीं लगेगा तो यह बेवकूफी होगी.’

नैनो का यह कारखाना 2,000 करोड़ रुपये की लागत से 1,100 एकड़ क्षेत्र पर बना है. मुख्यमंत्री मोदी ने इस मौके पर कहा, ‘20वीं शताब्दी में फोर्ड द्वारा सस्ती कारों के क्षेत्र में जो क्रांति शुरु की गई थी उसे अब रतन टाटा की नैनो साकार कर रही है.’ उन्होंने कहा कि आम आदमी की अपनी कार का सपना आज सांणद में इस कारखाने की शुरुआत के साथ ही पूरा होने जा रहा है.

Advertisement

रतन टाटा की इस लखटकिया कार के सपने को पूरा होने में वर्ष 2003 के बाद से अनेक राजनैतिक और तकनीकी चुनौतियों का सामना करना पड़ा.

Advertisement
Advertisement