scorecardresearch
 

घर पर टैटू बनाना पड़ा भारी, मॉडल के चेहरे पर हुए बड़े-बड़े दाग

टिली व्‍हाइटफील्‍ड (Tilly Whitfeld) ऑस्‍ट्रेलिया में बिग ब्रदर में हिस्‍सा ले चुकी हैं. वह ऑस्‍ट्रेलिया की जानी मानी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. उनके 1 लाख से ज्‍यादा फॉलोअर हैं. लेकिन उनके चेहरे पर जो कुछ टैटू के कारण हुआ है, वह काफी चौंकाने वाला है.

Advertisement
X
Tilly Whitfeld को घर पर टैटू करना भारी पड़ा (Instagram)
Tilly Whitfeld को घर पर टैटू करना भारी पड़ा (Instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑस्‍ट्रेलिया की रहने वाली है ये स्‍टार
  • सोशल मीडिया पर है काफी पॉपुलर

एक फेमस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर का चेहरे पर दाग हो गए, वहीं एक आंख से भी वह अस्‍थायी रूप से दृष्टिहीन हो गई. ये सब टैटू की वजह से हुआ. इंफ्लुएंसर को चेहरे पर टैटू कराने के चक्‍कर में स्‍पॉट पड़ गए. जिसका वह अब इलाज भी करवा रही है.

Advertisement

महिला का नाम टिली व्‍हाइटफील्‍ड (Tilly Whitfeld) है. उनकी उम्र 22 साल है. वह सिडनी के नॉर्दर्न बीच की रहने वाली हैं. डेलीमेल के अनुसार, टैटू कराने के बाद उन्हें अस्‍पताल में भर्ती होने की नौबत आ गई. वहीं उनके चेहरे और नाक के पास भी स्‍पॉट पड़ गए.

दरअसल, उन्‍होंने सेविंग नीडिल और इंक का उपयोग किया था. इसे उन्‍होंने ऑनलाइन खरीदा था. यह सोशल मीडिया इंफ्लुंएसर ऑस्‍ट्रेलिया में 'बिग ब्रदर' के सीजन में हिस्‍सा ले चुकी हैं. 

होम टैटू से हुई मुसीबत 
दरसअल, टिली घर पर 'होम टैटू हैक' का इस्‍तेमाल कर रही थीं. इसके लिए उन्‍होंने ऑनलाइन टैटू इंक और सेविंग नीड्ल ऑर्डर की थी. जो इंक उन्‍होंने मंगाई वह नकली थी और उसमें अधिक मात्रा में शीशा था. जिससे उनके चेहरे पर सेमी परमानेंट निशान पड़ गए और इंफेक्‍शन भी हो गया.

Advertisement

ऑस्‍ट्रेलिया में 'बिग ब्रदर' में हिस्‍सा ले चुकीं टिली ने एक टिकटॉक वीडियो बनाकर पूरी घटना शेयर की है. वीडियो देखकर उनके फॉलोअर्स चौंक गए, उनके होंठ पर भी इंक थी. वहीं, उन्‍होंने अपना ट्रीटमेंट से जुड़ा वीडियो भी शेयर किया है.

क्‍यों पहना शो में ब्‍लू क्‍ले फेस मास्‍क, बताई वजह 
जब टिली बिग ब्रदर में नजर आई थीं तो उन्होंने ब्‍लू क्‍ले फेस मास्‍क पहना था. इस बात को उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में शेयर किया है. उन्‍होने लिखा है- जो मुझसे लगातार पूछ रहे थे कि आखिर मैंने ब्‍लू रंग का क्‍ले फेस मास्‍क क्‍यों बिग ब्रदर सीरीज के दौरान पहना? इसकी वजह ये है कि मैंने बिग ब्रदर शुरू होने से 2 महीने पहले 'होम ब्‍यूटी प्रोसीजर' का वीडियो टिकटॉक पर देखा था. जिसको मैंने ट्राय किया और प्रोसीजर के बाद  अस्‍पताल पहुंच गई और मेरी देखने की क्षमता पर भी असर पड़ा. 

फॉलोअर्स से कहा, ऐसा बिल्‍कुल भी न करें  

टिली एक टिकटॉक वीडियो में चेहरे पर लाल धब्‍बों के साथ नजर आईं. जिसमें उन्‍होंने अपने फॉलोअर्स से कहा कि वे ऐसा कोई भी प्रोसीजर ट्राय न करें. अपने चेहरे पर टैटू कराने के बारे में बिल्‍कुल भी न सोचें. वहीं टिली ने ये खुलासा भी किया कि वह इन धब्‍बों से मुक्ति के लिए एंजाइम पील्‍स, microdermabrasion वगैरह करवा रही हैं. वह बोलीं- 'ये थोड़ा लंबा प्रोसेस है. लेकिन ऐसा कर मुझे उम्‍मीद है कि मेरा चेहरा ठीक हो जाएगा. मैं एक्‍साइटेड हूं और मुझे पूरी उम्‍मीद है कि साल के अंत तक मेरा चेहरा ठीक हो जाएगा.'  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement