दो बच्चों की मां कायला ने अपनी पूरी बॉडी पर टैटू बनवाया है. इस वजह से वो जहां भी जाती हैं, चर्चा का केंद्र बन जाती हैं. अपनी इन्हीं अनुभवों को उन्होंने साझा किया है कि लोग उनकी इस आदत और पूरे शरीर पर टैटू को लेकर क्या सोचते हैं और क्या नजरिया रखते हैं.
कायला ने बताया कि वह और उनके पार्टनर उनके टैटू को पसंद करते हैं, बाकी लोग अक्सर उन्हें ट्रोल करते हैं. कायला, जो खुद को टैटू की दीवानी कहती हैं, अब तक अपने शरीर पर करीब $3,30,000 (लगभग ₹2.7 करोड़) खर्च कर चुकी हैं. उनके शरीर का लगभग 90% हिस्सा टैटू से ढका हुआ है. हालांकि, उन्हें अपने इस फैसले के लिए कड़े फैसलों का सामना करना पड़ा है. कुछ लोग उन्हें 'सर्कस का अजीबोगरीब पात्र' तक कह देते हैं.
बचपन की कड़ी परवरिश
इलिनॉइस में रहने वाली कायला ने हाल ही में Truly TV के यूट्यूब चैनल पर अपनी कहानी बताई. उन्होंने बताया कि उनका पालन-पोषण एक रूढ़िवादी मोर्मन चर्च में हुआ था, जहां जीवन के नियम काफी सख्त थे. उन्होंने कहा कि यह बहुत सख्त माहौल था, मुझे खुद को कपड़ों या लुक्स के जरिए व्यक्त करने की अनुमति नहीं थी.
जैसे-जैसे वह बड़ी हुईं, उन्होंने खुद को एक्सप्रेस करना शुरू किया और टैटू बनवाना उनकी ज़िंदगी का हिस्सा बन गया. अब वह हफ्ते में दो बार टैटू बनवाने जाती हैं.
टैटू की वजह से सहना होता है भेदभाव
कायला ने बताया कि टैटू के कारण उन्हें और उनके पार्टनर वैंपिरो, जो खुद भी टैटू से ढके हुए हैं, को भेदभाव का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ फेस टैटू की वजह से रेस्त्रां से बाहर निकाल दिया गया है. इससे पहले कि मैं कुछ बोलूं, लोग हमें खराब माता-पिता मान लेते हैं. हालांकि, कायला ने जोर देकर कहा कि हम बाकी लोगों की तरह ही बिल्कुल सामान्य हैं.
सोशल मीडिया पर झेलनी होती है ऑनलाइन ट्रोलिंग
कायला को सोशल मीडिया पर भी कई तरह की प्रतिक्रियाएं मिलती हैं. उन्होंने बताया कि सबसे आम टिप्पणी यह होती है कि - तुम इतनी खूबसूरत थीं, जब तक तुमने खुद को टैटू से खराब नहीं कर लिया. हालांकि, वह इन आलोचनाओं को नजरअंदाज करती हैं. उन्होंने कहा कि यह सब मेरे लिए नहीं है, मुझे यह लुक पसंद है.
कई बार लोगों की बातों से लगता है बुरा
कई लोग कायला के फैसले की आलोचना करते हैं. एक यूजर ने लिखा कि यह आपके बच्चों के लिए कैसा उदाहरण है? एक अन्य ने कहा कि मुझे उनके बच्चों के लिए बुरा लगता है. लेकिन कुछ लोग कायला का समर्थन भी करते हैं. एक व्यक्ति ने कहा कि टैटू और पियर्सिंग वाले लोग अद्भुत होते हैं. अगर मेरे बच्चे कभी खो जाएं, तो मैं उन्हें बताता हूं कि किसी ऐसे व्यक्ति से मदद मांगें, जो टैटू और पियर्सिंग वाला हो.यूट्यूब पर एक प्रशंसक ने लिखा कि वह टैटू के साथ और बिना टैटू के भी खूबसूरत हैं.