scorecardresearch
 

वहशी जिसने धर्म के नाम पर महिलाओं-बच्चियों का शोषण करने के लिए पार की हदें...

टीबी जोशुआ, जिन्होंने सिनेगॉग चर्च ऑफ ऑल नेशंस की शुरुआत की, ने कथित तौर पर नाइजीरिया के एक परिसर में अपने फॉलोवर्स लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया और शारीरिक शोषण समेत ऐसी तमाम यातनाएं दी, जो सोच और कल्पना के परे हैं.

Advertisement
X
नाइजीरिया के पादरी ने जो अपने शिष्यों के साथ किया वो हैरान करने वाला है     
नाइजीरिया के पादरी ने जो अपने शिष्यों के साथ किया वो हैरान करने वाला है     

धर्म की ये विशेषता है कि वो हमें सही रास्ते पर चलना सिखाता है. मगर दिक्कत तब है, जब धर्म का ठेकेदार कोई ऐसा बन जाए. जो न केवल भ्रष्ट हो. बल्कि जिसका आचरण भी ख़राब हो. ऐसी स्थिति में क्या होता है नाइजीरिया के एक पादरी से जुड़े मामले से समझिये. एक जांच में पाया गया है कि एक धार्मिक 'पंथ' के प्रमुख ने ब्रितानियों सहित अपने विशाल चर्च में शामिल होने वाले लोगों के साथ 'बलात्कार किया और उन्हें प्रताड़ित' किया.

Advertisement

नाइजीरिया के दिवंगत टीबी जोशुआ, जिन्होंने सिनेगॉग चर्च ऑफ ऑल नेशंस की शुरुआत की, ने कथित तौर पर लगभग 20 वर्षों तक एक गुप्त लागोस परिसर में लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया. मामले की जांच बीबीसी ने की है जिसे चर्च में जबरन गर्भपात के सबूत मिले. 

इस मामले में  उन गवाहों से भी बात की, जिनका कहना है कि उन्होंने बच्चों के साथ दुर्व्यवहार और लोगों को कोड़े मारे जाने और जंजीरों से बांधे जाने की घटनाएं देखी हैं.

इस पादरी के मद्देनजर कुछ सबूत ऐसे भी मिले हैं जिनमें कहा गया है कि, बेहद लोकप्रिय और प्रभावशाली जोशुआ ने अपने 'चमत्कारिक उपचार' का भी दिखावा किया और ऐसा स्वांग रचा जिसका मकसद भोले भाले अनुयायियों को मूर्ख बनाना था.

राय नाम की एक 21 साल की ब्रिटिश युवती जो 2002 में ब्राइटन विश्वविद्यालय में अपनी डिग्री छोड़ चर्च में भर्ती हुई और जिसने 12 साल 'शिष्य' के रूप में बिताए. उसने चर्च और पादरी को लेकर कई अहम खुलासे किये हैं और बताया है कि हम सभी सोचते थे कि हम स्वर्ग में हैं, लेकिन हम नरक में थे और नरक में भयानक चीजें होती हैं.

Advertisement

राय ने ये भी बताया कि जोशुआ ने उसका यौन उत्पीड़न किया था. बाद में उसे एक एकांत कारावास में भी डाला गया जहां उसने आत्महत्याके प्रयास किये.

पांच ब्रितानियों के साथ-साथ नाइजीरिया, अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, घाना, नामीबिया और जर्मनी के लोगों से भी पादरी की कारस्तानियों को लेकर बात की गयीं हैं. और ऐसी तमाम चीजें निकल कर सामने आई हैं जिन्होंने दुनिया के सामने सिनेगॉग चर्च ऑफ ऑल नेशंस के प्रमुख का चाल, चरित्र और चेहरा दिखाया है.

पादरी कितना अय्याश था इसपर बात करते हुए नामीबिया की जेसिका कैमू ने बताया कि जब वो 17 साल की थी तो पादरी जोशुआ ने पहली बार उसके साथ बलात्कार किया था. वहीं ये भी कहा गया है कि पादरी द्वारा लोगों को बिजली के तारों और घोड़े की चाबुक से पीटने के अलावा नियमित रूप से नींद से वंचित भी किया जाता था. 

मामले पर प्रकाश डालते हुए चार ब्रितानियों ने कहा कि चर्च से भागने के बाद उन्होंने ब्रिटेन के अधिकारियों को अपने आरोपों की सूचना दी, लेकिन आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं ब्रिटेन के पादरी और उसकी कार्यप्रणाली पर आपने अलग तर्क हैं. बहरहाल चर्च में पादरी की अय्याशियों की जांच चल रही है और माना जा रहा है कि अभी और भी कई राज हैं जिनका पर्दाफाश होना है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement