इटली के एक नर्सरी स्कूल में पढ़ाने वाली महिला टीचर ने ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अपना बोल्ड फोटोशूट शेयर किया था. इस प्लेटफार्म पर कुछ छात्रों के अभिभावक भी मौजूद थे, जिन्होंने उन्हें पहचान लिया. इसके बाद इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन से कर दी.
स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता ने एक टीचर को अपना इस तरह से बोल्ड फोटो शूट ऑनलाइन शेयर करना आपत्तिजनक लगा. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने शिक्षिका को स्कूल से निकाल दिया.
अभिभावकों ने की शिकायत
29 साल की शिक्षिका ने ओनली फैन नाम के ऑनलाइन प्लेटफार्म पर कुछ दिनों पहले ही अपना अकाउंट खोला था और उस पर अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरों को शेयर किया था. इसेक बाद से ही मामला बिगड़ गया और अभिभावकों ने इसकी शिकायत कर दी.
शिक्षिका को फोटो शेयर करने में कुछ भी नहीं लगता गलत
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक इस कार्रवाई के बाद शिक्षिका ने कहा कि मुझे अपनी बोल्ड फोटो को शेयर करने में कुछ भी गलत नहीं लगता. मैंने जिस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपनी तस्वीर डाली थी वहां एक छात्र के माता-पिता भी मौजूद थे. जिन्होंने तुरंत उसके कार्यस्थल पर इसकी सूचना दी.
जांच के बाद हुई कार्रवाई
इसके बाद स्कूल द्वारा आंतरिक जांच की गई जिसके परिणामस्वरूप उसे उसकी शिक्षण की भूमिका से बर्खास्त कर दिया गया. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि मेरी प्रोफाइल किसने देखी, लेकिन मेरा मानना है कि यह मेरी किसी छात्र की मां या पिता ने देखी होगी. उन्होंने मेरी प्रोफाइल तस्वीर के कारण मुझे पहचाना. माताओं के फेसबुक ग्रुप पर यह बात सार्वजनिक हो गई है. वैसे कुछ माताएं ऐसी भी हैं जो मेरा समर्थन करना चाहती हैं और चाहती हैं कि मैं उनके बच्चों को पढ़ाना जारी रखूं.
ऑनलाइन प्लेटफार्म से एक दिन में स्कूल की एक महीने की सैलरी इतनी कमाई
इस महिला टीचर के इंस्टाग्राम पर 16,000 से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं. एक महीने पहले ही उन्होंने ओनली फैन पर अकाउंट शुरू करने का फैसला किया. उसने इस प्लैटफ़ॉर्म पर तेज़ी से लोकप्रियता हासिल की. स्थानीय प्रेस को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि इस प्लेटफार्म के जरिए वह एक दिन में एक महीने की तनख्वाह जितनी कमा सकती हैं.