scorecardresearch
 

35 साल की नौकरी के बाद रिटायर हुआ टीचर, बच्चों ने दी ऐसी विदाई कि आ गए आंसू, VIDEO

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक दिल को छू लेने वाला वीडियो वायरल हुआ है. इसमें एक स्कूल में 35 साल पढ़ाने के बाद जब टीचर रिटायर हुए तो उनके छात्रों ने जिस तरह उन्हें विदाई दी उससे वे भावुक हो गए.

Advertisement
X
टीचर को छात्रों ने दिया ऐसा फेयरवेल
टीचर को छात्रों ने दिया ऐसा फेयरवेल

टीचर और स्टूडेंट का नाता बड़ा ही प्यारा होता है. अपने छात्रों को लाख डांट फटकार देने के बावजूद टीचर हमेशा उनका भला चाहता है. ऐसे में टीचर अक्सर जब स्कूल बदलते हैं तो उनके फेरवेल में छात्र उनके प्रति सम्मान को प्यार का खुलकर इजहार करते है. 

Advertisement

35 साल की नौकरी के बाद रिटायर हुए तो...

हाल में एक ऐसे ही टीचर की रिटायरमेंट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. ये टीचर जब 35 साल की नौकरी के बाद स्कूल से रिटायर हुए तो उनके कलीज और छात्रों ने उन्हें बड़ा ही प्यारा फेरवेल दिया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि टीचर अपना सामान लिए कॉरिडोर में चले जा रहे हैं और गलियारे के दोनों ओर खड़े छात्र और टीचर तालियों से उनका स्वागत कर रहे हैं.  

टीचर की आंखों में आए आंसू

Good News Movement के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग टीचर भावुक हो गए हैं और उनकी आंखों से आंसू आ रहे हैं. इस वीडियो को 7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके कैप्शन में लिखा है-  कक्षा में 35 वर्षों के बाद, यह शिक्षक सेवानिवृत्त हो गया और उसे छात्रों और सहकर्मियों से खूबसूरत धन्यवाद और सम्मान मिला.

Advertisement

सबसे कठिन कामों में से एक है टीचर होना

वीडियो पर लोगों ने खूब शानदार कमेंट किए हैं. किसी ने लिखा- “शिक्षकों के प्रति मेरे मन में गहरा सम्मान और प्रशंसा है। यह सबसे कठिन कामों में से एक है। शिक्षक सुपरहीरो हैं. एक कलाकार के रूप में मैं एक समय में एक ही पेंटिंग बनाता हूं या लिखता हूं - वे दर्जनों या यहां तक ​​कि सैकड़ों की संख्या में पेंटिंग करते हैं और पीढ़ियों तक दुनिया को आकार देते हैं.''  

टीचर ने छात्रों को दिया सरप्राइज

बता दें कि ऐसे कई वीडियो पहले भी आते रहे हैं जब किसी टीचर से स्कूल छोड़कर जाने पर शिक्षक और छात्र दोनों ही भावुक हो गए और रोने लगे. हाल में ऐसी खबर आई थी जब टीचर ने ही स्कूल के आखिरी दिन अपने छात्रों को सरप्राइज दे दिया था. ये टीचर स्कूल में अपने आखिरी दिन पहुंची तो उनका अंदाज कुछ ऐसा था कि बच्चे हैरान रह गए और साथ ही भावुक भी हो गए. दरअसल, टीचर की ड्रेस कुछ ऐसी थी जिसपर उनके छात्रों की निशानी दर्ज थी.

दरअसल, उन्होंने कुछ समय पहले अपने छात्रों को अपनी व्हाइट ड्रेस दी थी और उसपर ड्राइंग, पेंटिंग की कलाकारी करने को कहा था. बच्चों ने हीथर की ड्रेस पर ढेर सारी ड्राइंग बनाई भी थी. अब जब टीचर ये ड्रेस पहनकर आईं तो उनके स्टूडेंट जितने खुश हुए उतने ही भावुक भी हो गए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement