scorecardresearch
 

'इतना अजीब नाम...', टीचर के लिए छात्रा की अटेंडेंस लेना हुआ मुश्किल, बोली- परेशान हो गई हूं

एक टीचर ने सोशल मीडिया पर बताया कि कैसे उसकी एक छात्रा नाम लेना उसके लिए मुसीबत बन गया है. दरअसल, उसकी छात्रा का नाम इतनी कठिन, बड़ा और अजीब है कि वह उसका उच्चारण ही नहीं कर पा रही और परेशान हो गई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

दुनियाभर में जब किसी का बच्चा पैदा होता है तो माता पिता उसे सबसे अलग और अनोखा नाम देने की कोशिश करते हैं. लेकिन कभी-कभी यही अनोखा नाम बाकी लोगों के लिए रोजमर्रा की मुसीबत भी बन जाता है. ऐसा ही कुछ एक स्कूल टीचर के साथ हुआ. टीचर ने फेसबुक पर एक पोस्ट में बताया कि कैसे उसकी एक छात्रा का नाम लेने में उसे हर बार परेशानी होती है. दरअसल, उसकी छात्रा का नाम Romanadvoratrelundar है. अनोखा होने के साथ- साथ इतना कठिन नाम शायद ही पहले किसी ने सुना हो.

Advertisement

छात्रा का इतना बड़ा, कठिन और अजीब नाम

फेसबुक पर एक पोस्ट में, टीचर ने लिखा "मुझे हाल ही में एक हाई स्कूल की क्लास में अटेंडेंस लेनी थी और मुझे Romanadvoratrelundar नाम की लड़की मिली. टीचर ने माना का उसे हर बार लड़की का इतना कठिन नाम लेने के लिए खासा संघर्ष करना पड़ रहा था तभी उसने बताया कि मैं उसे रोमी बुला सकती हूं. टीचर ने लिखा कि लड़की ने मुझे बड़े प्यार से कहा कि मैम आप मुझे रोमी बुला सकती हैं.

'सोचो कि हर बार इस लड़की को कैसे...'

टीचर के इस सोशल मीडिया पोस्ट पर लोगों को खूब कमेंट आ रहे हैं. कोई कह रहा है- भला मां बाप को इतना कठिन नाम क्यों ही रखना था और रखा भी तो उसे कोई निक नेम दे देते. एक यूजर ने लिखा मैं अपने बच्चे के साथ ऐसा कभी नहीं करूंगा." जबकि दूसरे ने कहा- "जरा सोचिए कि हर बार अपना नाम समझाने में लड़की को कितनी शर्मिंदगी महसूस होती होगी." एक अन्य यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा- मैंने गलती से इसे रोमन-आगमन-कैलेंडर पढ़ लिया.

Advertisement

एलन मस्क के बेटे का अजीब नाम

ये कोई पहली बार नहीं है जब अनोखे नाम के चलते कोई चर्चा में आया हो. बीते दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के मालिक एलन मस्क के बेटे का नाम भी खूब चर्चा में आया था. उन्होंने अपने छठे बेटे का नाम X Æ A-12 रखा. इसका उच्चारण तो लगभग असंभव लगता है. बेटे का ऐसा नाम रखने के बाद एलन ने खूब चर्चाएं बटोरी थीं.

 

Advertisement
Advertisement