स्कूल और कॉलेज में बहुत से टीचर ऐसे होते हैं, जिन्हें हम ताउम्र नहीं भूलते है. वहीं टीचर भी अपने फेवरेट स्टूडेंट को याद रखते हैं. अब एक टीचर ने सोशल मीडिया पर अपने स्टूडेंट द्वारा भेजा गया मैसेज शेयर किया है. वो 20 साल पहले उसे पढ़ाया करते थे. मैसेज ऐसा है कि कोई भी उसे पढ़कर भावुक हो जाए. ब्रिटेन के रहने वाले टीचर ने ट्विटर पर ये मैसेज शेयर किया है.
कंबराई प्राइमरी स्कूल के एग्जीक्यूटिव हेड टीचर मार्क डेंट ने अपने पुराने स्टूडेंट के साथ की गई बातचीत के बारे में सबको बताया है. स्टूडेंट ने उनकी कही एक बात को लेकर आभार जताया, जो उन्होंने 20 साल पहले उससे कही थी. मार्क ने इसका स्क्रीनशॉट शेयर किया है.
Today I was tracked down by an ex-pupil and received this message. The moment I read this, I burst with pride and emotion. This is what we do it for, fellow teachers. 😭 😊🙏🏽 pic.twitter.com/EVnBMxJVfS
— Mark Dent (@Mr_M_Dent) June 6, 2023
क्या लिखा है मैसेज में?
मैसेज में लिखा है, 'आपने 20 साल पहले मुझसे पैरेंट्स इवनिंग पर कहा था कि मुझे विज्ञान में कुछ करना चाहिए क्योंकि मुझे ये पसंद है. मैं मरीन बायोलॉजी में ग्रेजुएट हुआ और आज जीएसके में माइक्रोबायोलॉजिस्ट टेक्नोलॉजिस्ट की नौकरी का ऑफर मिला है. आप पहले शख्स हैं, जिन्हें बता रहा हूं क्योंकि मुझे सबसे पहले आपका ही ख्याल आया. ये इतने साल से मेरे भीतर ही था और आपको शुक्रिया कहना चाहता हूं, आप सही थे. आपका दिन शुभ हो दोस्त.'
टीचर ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'आज मुझे मेरे एक पूर्व स्टूडेंट का मैसेज मिला. जिस पल मैंने इसे पढ़ा, मैं गर्व और भावनाओं से भर गया. यह हम इसलिए करते हैं, पूर्व टीचर.' इस पोस्ट को अभी तक 9 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और 21 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. लोग इस पोस्ट को काफी शेयर कर रहे हैं. वो स्टूडेंट द्वारा भेजे गए मैसेज को लेकर उसकी तारीफ कर रहे हैं. पोस्ट पर कमेंट कर कुछ लोग अपने अनुभव भी साझा कर रहे हैं.