scorecardresearch
 

बाल पकड़े और जमकर कूटा..., मास्साब को पसंद नहीं आया टीचर्स डे मनाने का तरीका, VIDEO

टीचर्स डे के अवसर पर एक स्कूल में सेलिब्रेशन के दौरान जो हुआ वह वायरल हो गया. ये वीडियो ऐसा था कि लोग इसपर खूब मजे लेने लगे. इसमें सेलिब्रेशन के बीच एक टीचर को अचानक गुस्सा आ जाता है और वह छात्र की पिटाई कर देते हैं.

Advertisement
X
टीचर ने की छात्र की पिटाई
टीचर ने की छात्र की पिटाई

बीते मंगलवार को टीचर्स डे के मौके पर सोशल मीडिया पर कई बधाई संदेश और सेलिब्रेशन के वीडियो वायरल हुए. इसी कड़ी में एक ऐसा पुराना वीडियो वायरल हुआ जिसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी.  

Advertisement

सेलिब्रेशन के बीच गुरूजी को आया गुस्सा

इस वीडियो में एक स्कूल की क्लास में कुछ बच्चे अपने शिक्षक के साथ टीचर्स डे मना रहे हैं. क्लास रूम में खूब गुब्बारे, साज सज्जा और बच्चों की भीड़ है. टेबिल पर कुछ तोहफे रखे हैं. गुरू जी सबके बीच में बैठे हैं और तालियां बजाई जा रही हैं. इतने में ऐसा कुछ होता है कि गुरू जी को गुस्सा आ जाता है.

शर्ट पकड़कर खींचा और कर दी पिटाई

दरअसल, सेलिब्रेशन के बीच एक छात्र टीचर के ऊपर स्नो स्प्रे डाल देता है. इस बात से तो मानो गुरू जी बुरी तरह भड़क जाते हैं. वह छात्र की शर्ट पकड़कर अपनी तरफ खींचते हैं, बाल पकड़ते हैं और उसकी पीठ पर लगातार मारते हैं. इसके बाद से सेलिब्रेशन का माहौल गंभीरता में बदल जाता है.

Advertisement

वायरल हो रहे इस वीडियो को Bihar_se_hai नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस ट्वीट को 4 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिले हैं. ये वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे.

'और मना ले टीचर्स डे...'

एक यूजर ने लिखा है- टीचर- टीचर ही होता है उससे मजाक नहीं करते. वहीं एक अन्य ने मजे लेते हुए लिखा- और मना ले टीचर्स डे. एक यूजर ने लिखा- शरारती बच्चे कहीं बाज नहीं आते. एक अन्य ने लिखा- कमाल करते हैं गुरू जी, आपने तो सारा माहौल ही गर्म कर दिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement