बीते मंगलवार को टीचर्स डे के मौके पर सोशल मीडिया पर कई बधाई संदेश और सेलिब्रेशन के वीडियो वायरल हुए. इसी कड़ी में एक ऐसा पुराना वीडियो वायरल हुआ जिसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी.
सेलिब्रेशन के बीच गुरूजी को आया गुस्सा
इस वीडियो में एक स्कूल की क्लास में कुछ बच्चे अपने शिक्षक के साथ टीचर्स डे मना रहे हैं. क्लास रूम में खूब गुब्बारे, साज सज्जा और बच्चों की भीड़ है. टेबिल पर कुछ तोहफे रखे हैं. गुरू जी सबके बीच में बैठे हैं और तालियां बजाई जा रही हैं. इतने में ऐसा कुछ होता है कि गुरू जी को गुस्सा आ जाता है.
शर्ट पकड़कर खींचा और कर दी पिटाई
दरअसल, सेलिब्रेशन के बीच एक छात्र टीचर के ऊपर स्नो स्प्रे डाल देता है. इस बात से तो मानो गुरू जी बुरी तरह भड़क जाते हैं. वह छात्र की शर्ट पकड़कर अपनी तरफ खींचते हैं, बाल पकड़ते हैं और उसकी पीठ पर लगातार मारते हैं. इसके बाद से सेलिब्रेशन का माहौल गंभीरता में बदल जाता है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को Bihar_se_hai नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस ट्वीट को 4 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिले हैं. ये वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे.
'और मना ले टीचर्स डे...'
एक यूजर ने लिखा है- टीचर- टीचर ही होता है उससे मजाक नहीं करते. वहीं एक अन्य ने मजे लेते हुए लिखा- और मना ले टीचर्स डे. एक यूजर ने लिखा- शरारती बच्चे कहीं बाज नहीं आते. एक अन्य ने लिखा- कमाल करते हैं गुरू जी, आपने तो सारा माहौल ही गर्म कर दिया.