scorecardresearch
 

वनडे सीरीजः अंग्रेजों का क्लीनस्वीप कर नंबर-1 बन सकता है भारत

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज से नंबर एक टीम की दौड़ भी शुरू हो जायेगी और महेंद्र सिंह धोनी की टीम को रिलायंस आईसीसी वनडे चैंपियनशिप में दोबारा नंबर एक रैंकिंग हासिल करने के लिये विरोधी टीम से सभी मैच जीतने होंगे.

Advertisement
X

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज से नंबर एक टीम की दौड़ भी शुरू हो जायेगी और महेंद्र सिंह धोनी की टीम को रिलायंस आईसीसी वनडे चैंपियनशिप में दोबारा नंबर एक रैंकिंग हासिल करने के लिये विरोधी टीम से सभी मैच जीतने होंगे.

Advertisement

भारतीय टीम शुक्रवार से राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज का शुरुआती मैच खेलेगी और मौजूदा रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज मेजबान टीम को अपना नंबर एक स्थान दोबार हासिल करने के लिये सीरीज के सभी मैच जीतने होंगे.

सीरीज में 5-0 की जीत से भारतीय टीम दो पायदान की छलांग लगाकर शीर्ष स्थान हासिल कर सकती है. इंग्लैंड की टीम भी टेस्ट की शानदार फॉर्म को वनडे प्रारूप में जारी रखने का लक्ष्य बनाये होगी और 28 साल बाद भारत में पहली सीरीज जीतकर रैंकिंग में नंबर एक टीम का स्थान मजबूत करना चाहेगी.

दूसरे स्थान पर चल रही दक्षिण अफ्रीका की टीम भी तालिका में ऊपर पहुंच सकती है जो 19 जनवरी से पार्ल में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलेगी. प्रोटियाज की टीम शीर्ष पर तभी पहुंच सकती है, अगर वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सभी मैच जीत ले और भारतीय टीम सीरीज जीत जाये लेकिन क्लीन स्वीप करने में असफल रहे.

Advertisement

इंग्लैंड की टीम इस समय दूसरी रैंकिंग पर काबिज दक्षिण अफ्रीका से दशमलव अंक से ही आगे है लेकिन अगर वह सीरीज जीत जायेगी तो चैंपियनशिप में काफी बढ़त हासिल कर लेगी, भले ही दक्षिण अफ्रीका न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका सीरीज (मेलबर्न में शुक्रवार को शुरू हो रही) का परिणाम कुछ भी रहे.

आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष 10 में शामिल सात खिलाड़ी भारत-इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया.श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका.न्यूजीलैंड सीरीज में खेलेंगे. दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला शीर्ष पर जबकि उनके साथी एबी डिविलियर्स दूसरे स्थान पर हैं.

भारत के विराट कोहली तीसरे स्थान पर हैं और भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से 35 रेटिंग अंक ऊपर हैं. कोहली इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन से अपना दूसरा स्थान ही हासिल करने की कोशिश नहीं करेंगे बल्कि दक्षिण अफ्रीका के वनडे कप्तान पर दबाव भी बनाना चाहेंगे.

उम्मीद है कि सीरीज के परिणामों का रिलायंस आईसीसी वनडे गेंदबाज रैंकिंग के शीर्ष स्थानों में बहुत कम बदलाव होगा, जिसमें नंबर एक रैंकिंग पर पाकिस्तान के सैयद अजमल काबिज हैं और दूसरे स्थान पर अपने साथी मोहम्मद हफीज पर अच्छी बढ़त बनाये हैं.

शीर्ष 10 में से पांच गेंदबाज इन तीनों सीरीज में खेलेंगे जिसमें लोनवाबो सोतसोबे, मोर्न मोर्कल, स्टीवन फिन, आर अश्विन और डेल स्टेन शामिल हैं.

Advertisement
वनडे रैंकिंग में फिलहाल टॉप 10 टीम इस प्रकार हैं:

इंग्लैंड (121)
दक्षिण अफ्रीका (121)
भारत (117)
ऑस्ट्रेलिया (113)
श्रीलंका (110)
पाकिस्तान (107)
वेस्टइंडीज (88)
बांग्लादेश (78)
न्यूजीलैंड (72)
जिंबाब्वे (50)

Advertisement
Advertisement