scorecardresearch
 

'जुए के खेल' ने किया मालामाल, शख्स ने जीते 600 करोड़!

फर्नीचर स्‍टोर के मालिक ने 613 करोड़ रुपए की भारी भरकम धनराशि अपने नाम की है. हैरानी की बात यह है कि इसी टीम पर दांव लगाकर शख्‍स ने 25 करोड़ रुपए गंवाए भी थे. शख्‍स बेटिंग के लिए करोड़ों रुपए दांव पर लगाने के लिए चर्चित रहा है. शख्‍स बेसबॉल, फुटबॉल और बास्‍केटबॉल जैसे खेलों में बेटिंग करता है.

Advertisement
X
जिम मैक्निगवले उर्फ मैट्रेस मैक ने जीती है करोड़ों रुपए की धनराशि (AP)
जिम मैक्निगवले उर्फ मैट्रेस मैक ने जीती है करोड़ों रुपए की धनराशि (AP)

फर्नीचर स्‍टोर के मालिक ने 613 करोड़ रुपए की इनामी धनराशि जीती है. दावा किया जा रहा है कि यह स्पोर्ट्स बेटिंग के इतिहास में जीती गई सबसे बड़ी धनराशि में से एक है. हालांकि, इसी टीम पर दांव लगाकर शख्‍स पिछली बार 25 करोड़ रुपए हार गए थे. 

Advertisement

अमेरिका के रहने वाले जिम मैक्निगवले (Jim McIngvale), मैट्रेस मैक (Mattress Mack) के नाम से भी जाने जाते हैं. उन्‍होंने बेटिंग के तहत करोड़ों रुपए की राशि को अपने नाम किया. अमेरिका की बेसबॉल टीम ह्यूस्‍टन एस्‍ट्रोस (Houston Astros) ने शनिवार को वर्ल्‍ड सीरीज का मुकाबला जीता, इस टीम के जीतते ही मैट्रेस मैक की किस्‍मत भी खुल गई.

ह्यूस्‍टन ने पिछले 6 सालों में दूसरी बार वर्ल्‍ड सीरीज जीती. मैट्रेस मैक ने इसके साथ ही 613 करोड़ रुपए (75 मिलियन अमेरिकी डॉलर) के साथ अपना फोटो भी ट्वीट किया. इस फोटो में एक ब्रीफकेस में भारी भरकम जीती हुई इनामी धनराशि नजर आ रही है. हालांकि, इसी टीम पर उन्‍होंने पिछले साल भी दांव लगाया था, तब मैट्रेस को 25.35 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था.

 

Advertisement

इस जीत के बाद मैट्रेस मैक ने अपनी पत्‍नी और ह्यूस्‍टन के लोगों के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया. उन्‍होंने कहा कि पिछले सप्‍ताह के बारे में बयां करना बहुत मुश्किल है, इसके लिए शब्‍द नहीं हैं. उन्‍होंने कहा कि Houstonians के लिए जो बन पड़ेगा, वह करेंगे. इस शहर से बहुत ज्‍यादा प्‍यार करते हैं. 

स्पोर्ट्स बेटिंग एनालिटिक्‍स फर्म एक्‍शन नेटवर्क ने इससे पहले जानकारी दी थी कि मैट्रैस मैक ने बेटिंग के इतिहास में सबसे बड़ी इनामी धनराशि जीती है. उनसे ज्‍यादा पैसा आज तक किसी को नहीं मिला है.

क्‍या करेंगे इस धनराशि का?
आखिर इतनी बड़ी धनराशि का वह क्‍या करेंगे? इस पर उन्‍होंने कहा कि इस राशि से ह्यूस्‍टन एरिया गैलरी फर्नीचर स्‍टोर्स (Houston-area Gallery Furniture stores) का प्रमोशन करेंगे.

वैसे मैट्रेस मैक खेलों में बेटिंग करने के लिए फेमस हैं. वह फुटबॉल, कॉलेज बास्‍केटबॉल, बेसबॉल, हॉर्स रेसिंग पर दांव लगाते रहे हैं. अप्रैल में उन्‍होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कांस पर बास्‍केटबॉल टूर्नामेंट में दांव लगाया .था, इससे उन्‍होंने 122 करोड़ रुपए अपने नाम किए थे. वहीं फरवरी में 81 करोड़ रुपए हार भी गए थे. 

 

Advertisement
Advertisement