scorecardresearch
 

एक साथ रोएं दुनियाभर के लोग तो भी नहीं भरेगी छोटी सी नदी

इंग्लैंड की लीसेस्टर यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने एक अनोखे शोध में पाया है कि विश्व के सभी लोग अगर एक साथ मिलकर रोएं, तो भी उनकी आंखों से निकलने वाले आंसू से कोई छोटी नदी भी नहीं भरी जा सकती है

Advertisement
X
स्वीमिंग पूल भर सकते हैं आंसू
स्वीमिंग पूल भर सकते हैं आंसू

Advertisement

इंग्लैंड की लीसेस्टर यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने एक अनोखे शोध में पाया है कि विश्व के सभी लोग अगर एक साथ मिलकर रोएं, तो भी उनकी आंखों से निकलने वाले आंसू से कोई छोटी नदी भी नहीं भरी जा सकती है. इस शोध के लिए विद्यार्थियों ने अमेरिका के मोंटाना स्थित रो नदी पर अध्ययन किया था.

यह दुनिया की सबसे छोटी नदी के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज है और दैनिक प्रवाह के लिए जानी जाती है.

हमारे आंसू हालांकि कुछ स्वीमिंग पूल को भर सकते हैं. विद्यार्थियों द्वारा एक गणना के माध्यम से निष्कर्ष निकाला गया है कि आंसू की एक सामान्य बूंद का घनत्व पां माइक्रोलीटर होता है और एक ओलंपिक आकार के बड़े स्वीमिंग पूल में 25 लाख लीटर पानी होता है. तो अगर पृथ्वी पर सभी लोग आसुंओं की 55 बूंदें गिराते हैं तो इससे एक स्वीमिंग पूल भर सकता है.

Advertisement
Advertisement