scorecardresearch
 

19 साल का लड़का 76 साल की महिला के प्यार में डूबा, फोटो पर हो गए ट्रोल

युवक ने सोशल मीडिया पर महिला को प्रपोज करते हुए तस्वीर शेयर की है. फोटो देखने के बाद यूजर्स इस जोड़ी को ट्रोल कर रहे हैं.

Advertisement
X
युवक ने शेयर की फोटो (Image: @milina_gatta/TikTok)
युवक ने शेयर की फोटो (Image: @milina_gatta/TikTok)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • युवक ने शेयर की महिला संग तस्वीर
  • यूजर्स ने किया कपल को ट्रोल

एक 19 साल के लड़के ने 76 साल की बुजुर्ग महिला को प्रपोज कर सबको हैरान कर दिया. युवक ने सोशल मीडिया पर महिला को प्रपोज करते हुए तस्वीर शेयर की है. फोटो देखने के बाद यूजर्स इस जोड़ी को ट्रोल कर रहे हैं. जोड़ी के बीच 57 साल का एज गैप है, जिसको लेकर लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं. 

Advertisement

हालांकि, युवक ने ट्रोल को जवाब देते हुए कहा है कि उनका प्यार सच्चा है और वो आगे भी अपने रिश्ते को जारी रखेंगे. युवक ने 76 वर्षीय महिला को अपनी गर्लफ्रेंड बताया है. 

इस युवक का नाम Giuseppe D'Anna है और वो सोशल मीडिया पर काफी फेमस है. टिकटॉक पर उसके करीब 2 लाख फॉलोअर्स हैं, जहां हाल ही में उसने एक महिला को प्रपोज करते हुए अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे Giuseppe घुटनों के बल बैठकर एक बुजुर्ग महिला को प्रपोज कर रहा है. 

युवक ने किया महिला को प्रपोज ( Image: @milina_gatta/TikTok)

एक और तस्वीर में वो और महिला मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. पास में एक गुलाब का फूल रखा हुआ है. एक अन्य तस्वीर में Giuseppe और महिला झरने के पास खड़े होकर पोज दे रहे हैं. उनकी फोटोज पर यूजर ने रिएक्ट किया है. 

Advertisement

युवक ने महिला संग एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं. उसने वीडियो के कैप्शन में लिखा- ये तो सिर्फ एक लंबे सफर की शुरुआत है. ये सफर आगे भी जारी रहेगा, हमारा वादा है. Giuseppe का कहना है कि महिला संग उसका रिश्ता रियल है. 

( Image: @milina_gatta/TikTok)

हालांकि, सोशल मीडिया पर इस जोड़ी को यूजर्स की आलोचना झेलनी पड़ी. किसी यूजर ने कहा कि महिला उसकी दादी की उम्र की है तो किसी ने कहा कि एज गैप भी मायने रखता है. लेकिन ट्रोल से बेपरवाह Giuseppe ने महिला संग अपनी फोटोज शेयर करना जारी रखा है. 

Advertisement
Advertisement