Trending News: समर टीले नामक 17 वर्षीय लड़की अपनी लाइफ पर वीडियोज बनाती हैं. और ऐसा करके उन्होंने एक साल में ही 38 लाख रुपये से भी ज्यादा की कमाई की. उन्होंने खुद इस बात का खुलासा चैनल-4 के साथ एक इंटरव्यू में किया. समर टीले को समर जो के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने बताया कि अपने ऊपर वीडियोज बनाने की शुरुआत उन्होंने तब से की, जब वो महज 13 साल की थीं.
'डेली स्टार' के मुताबिक, समर के इस समय यूट्यूब पर 1 लाख 80 हजार से भी ज्यादा फॉलोअलर्स हैं. उन्होंने बताया कि वह अपने पोस्ट से काफी पैसा कमा लेती हैं. साल 2021 की गर्मियों की छुट्टियों पर वह 3 जगहों पर घूमने भी गईं. समर ने कहा, ''मैंने हाल ही में तीन जगह छुट्टियां मनाईं. अब मैं जल्द ही बार्सिलोना जाउंगी. साथ ही अक्टूबर में मिलान शहर भी घूमने का प्लान कर रही हूं.''
उन्होंने बताया, ''मैंने पिछले साल पहली बार टैक्स भी भरा. क्योंकि मैंने उस समय 38 लाख रुपये से भी ज्यादा की कमाई की थी. हर महीने की बात करें तो मैं 4 लाख रुपये से भी ज्यादा कमा लेती हूं. और कभी-कभी 10 लाख रुपये से भी ज्यादा की कमाई हो जाती है.''
समर ने बताया कि उन्हें डॉक्यूमेंट्री बनाने की प्रेरणा उस समय मिली जब वह काफी बीमार हो गई थीं. उन्होंने कहा, ''मैं क्रॉनिक पेन सिंड्रोम से पीड़ित हूं. यह मूल रूप से तब होता है जब आपका मस्तिष्क आपके शरीर को ये संदेश भेजता है कि आप दर्द में हैं. मैं अक्सर ट्रीटमेंट के कारण घर पर ही रहती थी. मैं स्कूल भी बहुत कम जा पाती थी. तब मेरे दिमाग में वीडियो बनाने का आइडिया आया.''
उन्होंने पहली बार अपना एक वीडियो बनाया जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगा. इसके बाद से वह लगातार वीडियो बनाती हैं. उन्होंने यह बात भी कबूल की कि वह हमेशा से ही यह सोचती रहती थीं कि पैसा कैसे कमाया जाए. उन्होंने कहा, ''मैं जहां भी घूमने जाती हूं, वहां का वीडियो बनाती हूं और उसे यूट्यूब पर शेयर करती हूं.''