
एक लड़की को उसके पहनावे के चलते स्कूल से घर भेज दिया गया. जिसके बाद लड़की डिप्रेशन का शिकार हो गई और उसका एक साल बर्बाद हो गया. 18 साल की इस लड़की का नाम कारिस विल्सन (Karis Wilson) है, जिसने बताया कि उसकी ड्रेस मेल टीचर को 'अनुचित' लगी, जिसकी वजह से मुझे स्कूल से बाहर कर दिया गया. इस घटना के बाद विल्सन रोते हुए घर आई थी.
'डेली स्टार' की रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में रहने वाली कारिस विल्सन सेकेंडरी स्कूल की छात्रा थीं. उसे सिर्फ इसलिए स्कूल से वापस घर भेज दिया गया था क्योंकि उसके कपड़े एक मेल टीचर को 'अजीब' महसूस कराते थे. विल्सन के टीचर को उसके कपड़े सही नहीं लगे इसलिए उसे स्कूल से लौटा दिया गया. इस घटना ने छात्रा को बुरी तरह आहत किया और वह रोते हुए घर लौट आई.
घटना पिछले साल फरवरी की है, लेकिन इसको लेकर छात्रा के पिता क्रिस्टोफर विल्सन ने जो शिकायती वीडियो शेयर किया था, वो अब वायरल हो रहा है. क्रिस्टोफर ने एक फेसबुक लाइव कर घटना की शिकायत की थी, जिसे अब तक एक लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.
क्रिस्टोफर ने सीबीसी न्यूज से बात करते हुए कहा था- बेटी (कारिस विल्सन) ने उसे बताया कि मेल टीचर को उसके कपड़े अजीब महसूस करा सकते हैं. जबकि उस ड्रेस में ऐसा कुछ नहीं था, वो एक फुल स्लीव ड्रेस थी. वह आम तौर पर ऐसे कपड़े पहनती है.
बताया गया कि इस घटना के बाद कारिस हफ्ते भर स्कूल नहीं गई. जिसके बाद उसके पिता क्रिस्टोफर ने वीडियो बनाकर स्कूल की इस हरकत की पोल खोलने का फैसला किया. वीडियो अब वायरल हो गया है, जिसे देखने के बाद यूजर्स ड्रेस की वजह से स्कूल द्वारा लड़की को घर भेजने की आलोचना कर रहे हैं.