एक 16 साल की लड़की को आपत्तिजनक वीडियो बनाने के आरोप में एक साल जेल की सजा सुनाई गई. वहीं वीडियो शूट करने वाले उसके बॉयफ्रेंड को 3 साल की जेल और चार लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. अधिकारियों का कहना था कि लड़की का डांस वीडियो अश्लील था.
इस लड़की का नाम नैन्सी अल-सईद (Nancy Al-Sayed) है और वह मिस्र की रहने वाली है. नैन्सी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर अक्सर अपने वीडियोज अपलोड करती रहती थीं. लेकिन हाल ही में उनके एक वीडियो पर बवाल हो गया.
टिकटॉकर नैन्सी को गीज़ा में चाइल्ड कोर्ट ने एक साल की सजा सुनाई है. जबकि नैन्सी के फोटोग्राफर बॉयफ्रेंड (Moaz M) को तीन साल जेल की सजा और 100,000 Egyptian Pound का जुर्माना लगाया गया.
नैन्सी ने Moka Hijazi नाम से वीडियो अपलोड किया था, जिसे मिस्र के अधिकारियों द्वारा अनैतिक माना गया. जिसके बाद नैन्सी और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया गया. बॉयफ्रेंड पर आरोप लगा कि पैसे कमाने के उद्देश्य से उसने जबरन शूट करवाया और फिर वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए मजबूर किया.
लड़की और उसके बॉयफ्रेंड पर क्या आरोप लगे?
नैन्सी और उसके बॉयफ्रेंड पर अश्लील वीडियो पोस्ट करने का आरोप लगा. साथ ही उन्हें समाज के मूल्यों और सिद्धांतों का उल्लंघन करने, समुदाय के निजी जीवन की पवित्रता का उल्लंघन करने जैसे आरोपों का भी सामना करना पड़ा.
आरोपों पर क्या बोली लड़की?
नैन्सी ने कहा- मेरे माता और पिता 10 साल पहले अलग हो गए थे. 7 साल तक मैं पिता के साथ रही और उसके बाद मां के साथ 3 साल तक रही. हालांकि, लगभग एक साल से नैन्सी मां से भी अलग रह रही थीं.
वीडियो बनाने को लेकर नैन्सी ने कोर्ट में दिए गए एक बयान में कहा कि मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि इंटरनेट पर कई लड़कियां हैं जो वीडियो और फोटो बनाती हैं, और वे सभी फेमस हैं. मुझे पता है कि वे बहुत पैसा कमाती हैं." बकौल नैन्सी उनके पास कोई काम नहीं था, ऐसे में उन्होंने वीडियो शूट किया.
फिलहाल कई ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट ने सोशल मीडिया यूज करने वाले युवाओं पर ऐसी कार्रवाई की निंदा की है. हालांकि, मिस्र में ऐसे एक्शन अक्सर होते रहते हैं.