scorecardresearch
 

पहले बस, फिर नाव और उसके बाद ट्रेन का सफर... तब जाकर स्कूल पहुंचती है लड़की! PHOTOS

17 साल की ये लड़की सुबह अपने घर से निकलती है. फिर 15 मिनट बस की सवारी कर 7 बजे नदी के तट पर पहुंचती है. यहां नाव पर सवार होकर वो नदी के दूसरी तरफ मौजूद रेलवे प्लेटफॉर्म से ट्रेन पकड़ती है. 45 मिनट का रेल सफर तय कर वो उतरती है और फिर कुछ दूर पैदल चलकर करीब 8.45 बजे स्कूल में एंटर करती हैं.

Advertisement
X
लड़की ने शेयर की अपनी जर्नी (फोटो- टिकटॉक)
लड़की ने शेयर की अपनी जर्नी (फोटो- टिकटॉक)

17 साल की एक लड़की ने बताया कि उसे स्कूल तक पहुंचने के लिए बस, ट्रेन और नाव जैसे यातायात साधनों का बारी-बारी से उपयोग करना पड़ता है. इसके बाद भी उसे कुछ दूर पैदल चलना होता है, फिर जाकर वो स्कूल पहुंच पाती है. हैरत की बात ये है कि लड़की किसी दूर-दराज के इलाके में नहीं बल्कि शहर में रहती है. उसने अपनी इस जर्नी का वीडियो टिकटॉक पर शेयर किया है, जो अब वायरल हो रहा है. मामला स्कॉटलैंड का है. 
 
सोशल मीडिया पर ये लड़की लॉरेन नाम से मौजूद है. उसने अपने स्कूल आने-जाने की जर्नी शेयर की है. इसमें लॉरेन ने बताया कि कैसे वो एक ही दिन में बस, ट्रेन और नाव का सहारा लेकर स्कूल का सफर तय करती है. इसके बाद भी उसे पैदल चलना पड़ता है. तब जाकर उसका स्कूल आता है. 

Advertisement
नाव की सवारी करने जाती लॉरेन

लॉरेन ने कहा कि वह हफ्ते में तीन बार स्कूल जाती है, भले ही वो सिर्फ एक क्लास अटेंड करने के लिए ही क्यों न हो. उसने मिलपोर्ट से ग्लासगो तक की अपनी 2 घंटे की यात्रा को रिकॉर्ड किया है. जो अब चर्चा का विषय बन गया है. लोग सोच में पड़ गए कि कैसे लड़की को छोटे से सफर के लिए तीन-तीन यातायात के साधनों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. 

पहले बस, फिर नाव और आखिर में ट्रेन 

लॉरेन सबसे पहले सुबह अपने घर से निकलती है. फिर 15 मिनट बस की सवारी कर 7 बजे नदी के तट पर पहुंचती है. यहां नाव पर सवार होकर वो नदी के दूसरी तरफ मौजूद रेलवे प्लेटफॉर्म से ट्रेन पकड़ती है. 45 मिनट का रेल सफर तय कर वो उतरती है और फिर कुछ दूर पैदल चलकर करीब 8.45 बजे स्कूल में एंटर करती हैं. उसकी ये पूरी जर्नी करीब 2 घंटे की होती है.  

Advertisement
ट्रेन से स्कूल के लिए निकलती लॉरेन

याहू न्यूज के मुताबिक, स्कूल से वापसी के समय भी लॉरेन की यही दिनचर्या होती है. वो दोपहर 3 बजे तक घर पहुंचती है. सोशल साइंस की छात्रा लॉरेन ने कहा कि इस पूरी यात्रा में उसके करीब 19 डॉलर (1,590 रुपये) खर्च हो जाते हैं.

ट्रेन, बस और नाव से सफर करती है लॉरेन

लॉरेन की पोस्ट 15 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. हजारों लोगों ने इस पर रिएक्ट किया है. कुछ यूजर्स स्कूल जाने के लिए उसकी तारीफ की तो कुछ ने कहा कि उसे नजदीक के स्कूल में दाखिला लेना चाहिए. एक यूजर ने पूछा- इतनी दूर वाले स्कूल को क्यों चुना? दूसरे ने कहा- हॉस्टल नहीं है क्या? तीसरे ने पूछा- लड़की में पढ़ाई का जज्बा है. 

दुनिया के सबसे बदहाल देशों की लिस्ट, जानिए भारत की रैंक

Advertisement
Advertisement