पार्ट-टाइम जॉब के लिए 19 साल के एक लड़के ने एक कॉफी कंपनी में अप्लाई किया. लेकिन उसे रिजेक्ट कर दिया गया. खास बात ये है कि कंपनी के एचआर के द्वारा गलती से भेजे गए ईमेल के जरिए उसे इस बात का पता चला. इसे लेकर उसने टिकटॉक पर एक वीडियो बनाया, जो वायरल हो गया.
अब तक इस वीडियो को 47 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वायरल वीडियो की वजह से लड़के को उसके मेन जॉब से भी निकाल दिया गया.
लड़के का नाम एलेक्जेंडर है. वो न्यूयॉर्क के इथाका का रहनेवाला है. इस लड़के ने हाल ही में टिकटॉक पर एक स्क्रिनशॉट शेयर किया. जो कि उसे कॉफी कंपनी से गलती से मिला था. दरअसल, मेल करते वक्त एचआर ने गलती से उसे CC में मार्क कर दिया था. इस ईमेल में एचआर मैनेजर उसके एप्लीकेशन को रिजेक्ट करने को लेकर बात कर रहे थे.
कंपनी के कर्मचारी द्वारा भेजे गए ईमेल में लिखा गया था- हां यह इंटरेस्टिंग है, ठीक है, तो चलिए उसे रिजेक्ट कर देते हैं... मेल में एक एचआर स्टाफ ने मैनेजर को यह भी बताया था कि पहले भी वह एक बार नौकरी के लिए अप्लाई किया था, लेकिन इंटरव्यू में नहीं पहुंचा था.
जॉब से निकाले जाने के मामले को लेकर एलेक्जेंडर ने द इंडिपेंडेंट से बातचीत की. बताया कि वायरल वीडियो की वजह से उसे टीचर के जॉब से निकाल दिया गया है. उसने बताया कि सब्सटिट्यूट टीचिंग बहुत कंसिस्टेंट नहीं होता था. जिससे करीब 7600 रुपए ही मिलते थे.
एलेक्जेंडर ने कहा कि एचआर मैनेजर ने उससे बाद में माफी भी मांगी. हालांकि उसने टिकटॉक पर मिले कॉमेंट्स को 'बहुत ही पॉजिटिव एक्सपीरियंस' बताया है. उसने कहा- वायरल रिस्पांस तो गजब का है. लोग कॉमेंट में सपोर्ट कर रहे है और अपनी स्टोरीज बता रहे हैं.
हालांकि, इसके कुछ दिन बाद ही एलेक्जेंडर ने सोशल मीडिया पर ये बताया कि टिकटॉक की वजह से उसे टीचर की नौकरी से भी निकाल दिया गया है. उसने इंस्टाग्राम पर अपना सेल्फी शेयर किया और लिखा- वारयल होने से बचे क्योंकि इसकी वजह से आपको नौकरी से भी निकाला जा सकता है.
इसे लेकर एलेक्जेंडर ने कहा- एक पैरेंट ने वायरल टिकटॉक वीडियो को देखा और मेरे टिकटॉक हैंडल के साथ स्कूल प्रशासन से मेरी शिकायत कर दी. जिसके बाद मुझे निकाल दिया गया.