scorecardresearch
 

मां-बाप ने शेयर की बेटी की ऐसी तस्वीर कि बेटी ने ठोंक दिया केस

18 साल की एक लड़की ने अपने माता-पिता पर उसकी बचपन की फोटो पब्ल‍िक प्लेटफॉर्म पर शेयर करने के लिए केस कर दिया है. लड़की के इस कदम से उसके मां-बाप हैरत में हैं.

Advertisement
X
बच्चे की फोटो पब्ल‍िक प्लेटफॉर्म पर डालना गलत है
बच्चे की फोटो पब्ल‍िक प्लेटफॉर्म पर डालना गलत है

Advertisement

कुछ वक्त पहले एक स्टडी आई थी जिसमें मां-बाप को चेताया गया था कि वो अपने बच्चों की तस्वीरों को शेयर करते समय हमेशा सावधान रहें. स्टडी में साफ तौर पर कहा गया कि बच्चे की हर तस्वीर को फेसबुक या सोशल साइट पर पोस्ट कर देना, उसे खतरे में डाल सकता है.

इस अध्ययन में कई ऐसी स्थितियों का जिक्र भी किया गया था. बच्चे की ऐसी तस्वीरों को शेयर करने से साफ मना किया गया था जिसे लेकर खतरा हो सकता है या फिर भविष्य में बच्चे को ही असहज होना पड़ सकता है. अमूमन हम ऐसी बातों पर ध्यान नहीं देते हैं लेकिन इस लापरवाही का खामियाजा बच्चे को भुगतना पड़ सकता है.

एक ऐसा ही मामला सामने आया है. मामला ऑस्ट्रेलिया का है, जहां 18 साल की एक लड़की ने अपने माता-पिता पर उसकी बचपन की फोटो पब्ल‍िक प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करने के लिए केस कर दिया है. लड़की के इस कदम से उसके मां-बाप भी सकते में आ गए हैं. दरअसल, लड़की के माता-पिता लगातार फेसबुक पर अपनी बेटी की फोटोज पोस्ट कर रहे थे और वो भी उसकी परमिशन के बगैर. 

Advertisement

लड़की का कहना है कि माता-पिता के ऐसा करने की वजह से उसकी जिंदगी में काफी परेशानियां आने लगी हैं. लड़की का दावा है कि उसके माता-पिता ने साल 2009 से अब तक उसकी करीब 500 तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट की हैं. ऑस्ट्रेलियाई न्यूज पेपर द लोकल में प्रकाशित इस खबर के मुताबिक, इन पांच सौ तस्वीरों को करीब 700 लोगों के बीच शेयर किया गया.

लड़की के वकील मिशेल रामी का कहना है कि वो ये केस जरूर जीत जाएगी. उनका कहना है कि अगर वो कोर्ट में ये साबित करने में कामयाब हो गए कि तस्वीरें शेयर करना, लड़की की पर्सनल लाइफ में दखल देना है तो वो हर हाल में ये केस जीत जाएंगे.

18 साल की इस लड़की का कहना है कि ये तस्वीरें वाकई बहुत असहज कर देने वाली हैं. किसी तस्वीर में मैं टॉयलेट में बैठी हुई हूं और किसी में मैं बिना कपड़ों के बिस्तर पर हूं. ऐसी तस्वीरें पब्ल‍िक प्लेटफॉर्म पर डालना सही नहीं है. हालांकि लड़की ने अपने माता-पिता को ऐसा करने से मना भी किया था, बावजूद इसके वो नहीं माने.

वहीं लड़की के पिता का कहना है कि अगर उन्होंने ये तस्वीरें खींची हैं तो उनके पास इन्हें पब्ल‍िश करने का भी पूरा अधिकार है. इससे पहले फ्रांस में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था.

Advertisement
Advertisement