scorecardresearch
 

इस लड़के को लोग क्यों बता रहे 'अवतार'?

एक लड़के की कमर पर 70cm लंबी पूंछ उग आई है. इसके बाद उसे भगवान हनुमान का अवतार बताया जाने लगा है और उसकी पूंछ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है.

Advertisement
X
70cm लंबी पूंछ की वजह से चर्चा में आया देशांत अधिकारी. लोग बता रहे हनुमान का अवतार. (Credit-Deshant Adhikari Facebook/ Tiktok)
70cm लंबी पूंछ की वजह से चर्चा में आया देशांत अधिकारी. लोग बता रहे हनुमान का अवतार. (Credit-Deshant Adhikari Facebook/ Tiktok)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देशांत की कमर से 70 cm लंबी पूंछ लटकती दिखी
  • टिकटॉक पर वायरल हुआ शख्स का वीडियो

एक लड़के की कमर पर अजीबोगरीब तरह से बाल उग आए. अब वह पूंछ की तरह दिखने लगा है. इसके बाद एक स्थानीय पुजारी ने उसे भगवान हनुमान का अवतार बता दिया. पूंछ की वजह से वह लड़का सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया है.

Advertisement

मामला नेपाल का है. 16 साल के देशांत अधिकारी की कमर से 70cm (करीब 2.3 फीट) लंबी पूंछ लटकती दिखती है. पहले तो इसे लेकर वह बहुत असहज महसूस करता था. वह इसे दुनिया से छुपाता फिरता था. इलाज के लिए देशांत के पैरेंट्स उसे नेपाल और विदेशों के कई हॉस्पिटल्स लेकर गए. लेकिन कोई भी उसकी पूंछ को बढ़ने से नहीं रोक पाया.

बाद में देशांत को उसके पैरेंट्स एक पुजारी के पास लेकर गए. उन्होंने देशांत को भगवान का अवतार बता दिया. इसके बाद पूंछ को लेकर देशांत और उसके पैरेंट्स में खुशी की लहर दौड़ गई. सोशल मीडिया पर उसकी पूंछ की चर्चा होने लगी.

अब देशांत ने कहा है कि उसे दुनिया को अपनी पूंछ दिखाने में कोई दिक्कत नहीं है. उसने कहा- टिकटॉक पर मेरा एक वीडियो वायरल हो गया. अब मुझे हजारों लोग मेरी पूंछ की वजह से जानने लगे हैं और मुझे अच्छा महसूस हो रहा है.

Advertisement

नेपाली फिल्ममेकर पुष्कर ने देशांत का एक इंटरव्यू किया था. वीडियो में उसकी पूंछ को दिखाया गया था. पुष्कर ने कहा- देशांत के इस कंडीशन के बारे में उसके पैरेंट्स को जन्म के 5 दिन बाद पता चला. उन्होंने इसका इलाज ढूंढा लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी.

पुष्कर ने आगे बताया- बाद में देशांत के पैरेंट्स उसे एक पुजारी के पास लेकर गए. उसने पूंछ को कंघी करने या काटने से मना कर दिया. पुजारी ने कहा कि देशांत भगवान हनुमान का अवतार हो सकता है और शायद उसके पास कोई दैविक शक्ति भी हो. इसके बाद पुजारी के कहे अनुसार पूंछ को बढ़ने दिया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement