scorecardresearch
 

9 महीने की प्रेग्नेंट एक्ट्रेस ने किया जबरदस्त DANCE, देखें वीडियो

एक्ट्रेस ने प्रेग्‍नेंसी के 38वें हफ्ते में डांस करते हुए वीडियो बनाए. फिर इसे सोशल मीडिया पर शेयर दिया, जहां लोगों को यह खूब पसंद आ रही है.

Advertisement
X
इया विलानिया एरिलानो प्रेग्‍नेंट हैं (बाएं), उनके डांस का वीडियो वायरल हो गया है (Instagram)
इया विलानिया एरिलानो प्रेग्‍नेंट हैं (बाएं), उनके डांस का वीडियो वायरल हो गया है (Instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 5 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
  • पेशे से टेलीविजन होस्‍ट, एक्ट्रेस है महिला

प्रेग्‍नेंट होने के बाद महिलाओं को कई तरह की सावधानियां बरतनी होती हैं. क्‍या काम करना चाहिए, क्‍या नहीं? इसको लेकर महिलाएं काफी सतर्क रहती हैं. इसी बीच एक एक्ट्रेस का प्रेग्‍नेंसी के 38वें सप्‍ताह (करीब 9 महीने की प्रेग्नेंसी) में डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. 

Advertisement

इया विलानिया एरिलानो ( Iya Villania-Arellano) एक फेमस टेलीविजन होस्‍ट और एक्ट्रेस हैं. उनकी उम्र 35 साल है. उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो पोस्‍ट किया है, इसमें वह वर्कआउट ड्रेस में डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. उनके अंदाज को लोग भी खूब पसंद कर रहे हैं. 

इस वीडियो में उनके साथ दूसरी विंडो में Rayver Cruz और Julie Anne San Jose भी दिख रहे हैं. वीडियो के कैप्‍शन में उन्‍होंने प्रेग्‍नेंसी के 38वें सप्‍ताह का जिक्र किया है.

38वें सप्‍ताह की प्रेग्‍नेंसी के दौरान डांस करने पर कई लोगों ने उनकी तारीफ की है.


यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा है. अब तक इसे 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 


इया ने Mars Pa More के एक एपिसोड में गर्भवती होने का खुलासा किया था, उन्‍होंने कहा था कि ये उनका और उनके पति ड्रीयू एरिलेनो का चौथा बच्‍चा होगा. इस कपल की शादी साल 2014 में हुई थी. बता दें कि इया सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. इंस्‍टाग्राम पर उनके 32 लाख से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement