एक 10 साल की बच्ची की उसके बॉयफ्रेंड से शादी कराई गई है. दोनों के परिवार ने इस समारोह का आयोजन किया. सबने खूब धूमधाम से इनकी शादी कराई है. लड़की का नाम एमा एडवर्ड्स था. वो बचपन से ही शादी करने के सपने देखती थी. उसके बॉयफ्रेंड डेनियल मार्शल क्रिस्टोफर ने स्कूल में शादी करने की कोशिश की थी. लेकिन टीचर ने इन्हें ऐसा करने से मना कर दिया. फिर 29 जून को बड़ा समारोह आयोजित किया गया, यहां इन्होंने शादी की. मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया का है.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, मगर इस शादी के महज 12 दिन बाद ही एमा की ल्यूकेमिया से मौत हो गई. वो अप्रैल 2022 में लिम्फोब्लास्टिक ल्यूकेमिया से पीड़ित हो गई थी. उसके माता पिता एलीना और एरन एडवर्ड्स को उम्मीद थी कि उनकी बेटी कैंसर को हरा देगी. यह बच्चों में होने वाला सबसे आम प्रकार का कैंसर है, लेकिन इसका इलाज भी संभव है.
यह भी पढ़ें- लड़की ने खेला खूनी खेल, फिल्मी तरीके से किया मां के बॉयफ्रेंड का मर्डर, हुए शॉकिंग खुलासे
हालांकि जून में एमा के माता-पिता को खबर मिली कि उसका कैंसर लाइलाज है और उसके पास जीने के लिए केवल कुछ ही दिन बचे हैं. डॉक्टरों ने कहा कि वो इस मामले में अब कुछ नहीं कर सकते.
✒️ ABD'de lösemi teşhisi konulan 10 yaşındaki Emma Edwards'ın son dileği, erkek arkadaşı Daniel Marshall Christopher ile evlenmekti.
— 23 DERECE (@yirmiucderece) August 8, 2023
Çift, Emma'nın ölümünden 12 gün önce göstermelik bir törenle dünya evine girdi. pic.twitter.com/w06JQIfasb
100 लोग समारोह में आए
इसके बाद एलीना और डेनियल की मां ने अपने बच्चों की मॉक वेडिंग कराने की योजना बनाई. एलीना का कहना है, 'इसे बहुत तेजी से करना था. हमने इसे दो दिन से भी कम समय में कर लिया. सब कुछ डोनेशन में मिला था. ये काफी महंगा था और बहुत अच्छी तरह किया गया. हमारी एक दोस्त ने मदद की, एक दोस्त ने बाइबल को पढ़ा.' समारोह में 100 से अधिक लोग आए थे. एलीना ने अपने दामाद डेनियल के लिए कहा, 'डीजे सबसे प्यारा है, जिससे आप शायद ही कभी मिले हैं. उसका दिल सोने का है और वो वास्तव में एमा से प्यार करता है.'