फ्लाइट के अंदर शादी के इजहार से लेकर किसी कोई सरप्राइज देने की कई खबरें आती रही हैं. लेकिन हाल में सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुछ लोग 37000 फीट पर उड़ रही फ्लाइट के अंदर हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी के गाने तेरी आंख्या का यो काजल ... पर देसी अंदाज में थिरकते नजर आए.
ये क्लिप हाल में एंकर जय करमानी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई थी. इसमें फ्लाइट के अंदर नाचते लोगों के पीछ जय करमानी स्पीकर लेकर नाचते दिख रहे थे. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 37 हजार फीट की ऊंचाई पर हवा में गूंजा सपना चौधरी का गाना. कतर जा रही ये पूरी फ्लाइट एक शादी के मेहमानों के लिए बुक थी और इस तरह डांस कर मेहमानों ने फ्लाइट में भी शादी का माहौल बना दिया.
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शानदार रेस्पांस मिला है. कई लोगों को ये बहुत पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा बाराती तो बाराती हैं, हर जगह देसी अंदाज. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने कहा कि फ्लाइट के भीतर इस तरह हो हल्ला सुरक्षित नहीं है. ये काफी रिस्की है. एक व्यक्ति ने लिखा- उड़ती फ्लाइट में लोगों को ऐसा करने की इजाजत ही क्यों दी गई, ये खतरनाक है.
गर्लफ्रेंड ने फ्लाइट में किया प्रपोज
बता दें कि कुछ समय पहले फ्लाइट के अंदर प्रपोजल का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में एक महिला फ्लाइट अटेंडेंट अपनी पायलट गर्लफ्रेंड को घुटने के बल बैठकर प्रपोज कर रही थी. यूजर्स ने इसे Love Is In The Air बता दिया. फ्लाइट अटेंडेंट का नाम वेरोनिका रोजस (Veronica Rojas) है और उन्होंने अपनी पायलट गर्लफ्रेंड एलेजांद्रा मोनकायो (Alejandra Moncayo) को 30 हजार फीट की ऊंचाई पर प्रपोज किया था.
दोनों Alaska Airline की एक फ्लाइट में सवार थे. ये फ्लाइट सैन फ्रांसिस्को से लॉस एंजिल्स जा रही थी. वेरोनिका और एलेजांद्रा की मुलाकात दो साल पहले फ्लाइट में ही हुई थी. कुछ ही मुलाकात के बाद दोनों लड़कियों को आपस में प्यार हो गया और उन्होंने दिलचस्प अंदाज में एक दूसरे को प्रपोज कर दिया वेरोनिका और एलेजांद्रा ने एक दूसरे को रिंग पहनाई और साथ रहने का वादा किया.