scorecardresearch
 

भयानक एक्सीडेंट! Ferrari कार के टुकड़े-टुकड़े हो गए, ड्राइवर बाहर उछला

तीन कारों की आपस में टक्कर हो गई. इस हादसे में Ferrari कार के परखच्चे उड़ गए. वह बीच से दो भागों में बंट गई. हादसे की हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. हादसा दोपहर को हुआ था. नशा और ओवर स्पीड को एक्सीडेंट की वजह बताया जा रहा है.

Advertisement
X
एक्सीडेंट के बाद Ferrari की हालत (फोटो- यूट्यूब/ ONSCENE TV)
एक्सीडेंट के बाद Ferrari की हालत (फोटो- यूट्यूब/ ONSCENE TV)

एक रोड एक्सीडेंट में लग्जरी कार फरारी (Ferrari) के दो टुकड़े हो गए. वह बीच से दो भागों में बंट गई. सड़क पर क्षतिग्रस्त पड़ी फरारी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई. मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया का है. 

Advertisement

डेली मेल के मुताबिक, 71 साल के रॉबर्ट निकोलेटी अपनी लाल रंग की फरारी कार से कहीं जा रहे थे. तभी सैंटियागो कैनन के पास उनकी कार Mazda SUV और Toyota की एक गाड़ी से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि फरारी के परखच्चे उड़ गए. वह बीच से दो हिस्सों में बंट गई. 
 
फरारी के दो हिस्से होने के बाद रॉबर्ट उससे निकलकर बाहर जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. वहीं, दूसरी गाड़ियों के ड्राइवरों को कोई गंभीर चोट नहीं आई है.  

चकनाचूर फरारी

बीते शुक्रवार को दोपहर में हुए इस हादसे को लेकर पुलिस ने रॉबर्ट के नशे में होने और फरारी के तेज रफ्तार में होने की आशंका जताई है. बताया गया कि रॉबर्ट ने टेस्ला की एक कार को पछाड़ने के लिए अपनी फरारी की स्पीड बढ़ाई थी. फरारी 2015 मॉडल की थी.

Advertisement

वायरल हो रही तस्वीरों में तबाही का मंजर देखा जा सकता है जिसमें बीच सड़क चकनाचूर फरारी पड़ी है. आसपास कांच के टुकड़े बिखरे हैं. पूरी कार कबाड़ में तब्दील हो गई है. वहीं, Mazda SUV और Toyota की गाड़ी केवल सामने से क्षतिग्रस्त हुई. 

इस घटना की तस्वीरें देखकर लोग हैरान रह गए, क्योंकि फरारी काफी सुरक्षित गाड़ी मानी जाती है लेकिन जिस तरह उसके दो टुकड़े हुए उसने लोगों को सोच में डाल दिया. 

 

UP News: सड़क हादसे में बाइक सवार चचेरे भाइयों की मौत

Advertisement
Advertisement