scorecardresearch
 

थाईलैंड की गुफा से बचाए गए बच्चों का 9 दिन तक 'शुद्धिकरण'

वाइल्ड बोर्स नाम का यह समूह उत्तरी थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा में जन्मदिन बनाने गया था लेकिन बाढ़ का पानी भर जाने से वहीं फंस गया. उन्हें बारी-बारी से 4-4 के ग्रुप में बाहर निकाला गया था. 10 जुलाई को आखिरी 4 बच्चों और कोच को बाहर लाया गया था.

Advertisement
X
गुफा से बाहर आए बच्चे, File Photo: Getty Images
गुफा से बाहर आए बच्चे, File Photo: Getty Images

Advertisement

थाईलैंड में गुफा से बचाए गए बच्चों और उनके कोच को मंदिर में रखकर शुद्धिकरण कराया जा रहा है. एक ईसाई बच्चे को छोड़कर सभी के बाल मुंडवा दिए गए हैं. 23 जून को 12 बच्चे और उनके कोच गुफा में फंस गए थे.

2 जुलाई को उन्हें गुफा में ढूंढ लिया गया था. यानी करीब 9 दिन बाद उन्हें तलाश लिया गया था, इसीलिए 9 दिनों तक बच्चों का शुद्धिकरण भी होगा. 10 जुलाई तक चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी बच्चों को निकाल लिया गया था. इन बच्चों को बौद्ध दीक्षा दी जा रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि शुद्धिकरण से बच्चों को शांति मिलेगी. इन्हें मंदिर में पूजा पाठ करना होगा.

गुफा में हारी मौत, जीती जिंदगी...

वाइल्ड बोर्स नाम का यह समूह उत्तरी थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा में जन्मदिन बनाने गया था लेकिन बाढ़ का पानी भर जाने से वहीं फंस गया. उन्हें बारी-बारी से 4-4 के ग्रुप में बाहर निकाला गया था. 10 जुलाई को आखिरी 4 बच्चों और कोच को बाहर लाया गया था.

Advertisement

इन युवा फुटबॉलरों और उनके कोच के गायब होने और फिर बेहद दिलेरी भरे अंदाज में उन्हें बचाने के चलाए गए राहत अभियान पर दुनिया भर की नजर रही थी.

कोच ने क्या कहा था-

कोच ने बताया था कि अचानक एक घंटे के अंदर पानी का स्तर इतनी तेजी से बढ़ा कि उन्हें एक चट्टान पर खड़ा होना पड़ा और उन्होंने बाहर निकलने के लिए अपना रास्ता बनाने का प्रयास किया. उन्होंने कहा, "हम सभी तैर सकते थे. कुछ दूसरे से ज्यादा ताकतवर हैं, लेकिन सभी तैर सकते थे." लेकिन बढ़ते बाढ़ के पानी ने सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया.

लड़कों ने कहा कि उन्होंने गुफा से बच निकलने की आशा कभी नहीं खोई. उनमें से एक ने कहा- "मैं उनसे (अन्य साथियों से) विश्वास रखने और मजबूत रहने को कहा."

गुफा में उनके साथ रहने वाले बचाव कर्मियों के बारे में एक बच्चे ने कहा, "मुझे महसूस हुआ कि वे हमारे पिता हैं." जबकि अन्य ने कहा, "मुझे खुशी है कि उन्होंने हमें व्यस्त रखा और हमारे लिए कुछ करने को ढूंढ निकाला."

Advertisement
Advertisement