scorecardresearch
 

यहां पर पानी के लिए रातभर खड़े रहते हैं लोग

महाराष्ट्र के थाणे इलाके के गांवों में पानी की किल्लत को लेकर लोग इतना परेशान हैं कि एक जग पानी के लिए रात भर लाइन लगाकर खड़े रहते हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

महाराष्ट्र के थाणे इलाके के गांवों में पानी की किल्लत को लेकर लोग इतना परेशान हैं कि एक जग पानी के लिए रात भर लाइन लगाकर खड़े रहते हैं.

Advertisement

थाणे जिले के सावारने और कायरे गांव में पानी के स्रोत सूख चुके हैं. ऐसे में गांव के लोग एक पानी के गड्ढे से पीने के लिए पानी भरते हैं. गड्ढे में पानी का स्तर इतना नीचे है कि पानी भरने के लिए प्लेटों का इस्तेमाल किया जाता है. पानी की समस्या से इलाके के लोग काफी वक्त से परेशान हैं.

ऐसे ही हालात नासिक से 45 किलोमीटर की दूरी पर पेठ तालुका के गांवों में रहने वाले 1200 लोगों के है. गांव के लोग हर रात रोशनी के लिए मशाल जलाकर बारी-बारी से प्लेटो से पानी भरते हैं.

Advertisement
Advertisement