महाराष्ट्र के थाणे इलाके के गांवों में पानी की किल्लत को लेकर लोग इतना परेशान हैं कि एक जग पानी के लिए रात भर लाइन लगाकर खड़े रहते हैं.
थाणे जिले के सावारने और कायरे गांव में पानी के स्रोत सूख चुके हैं. ऐसे में गांव के लोग एक पानी के गड्ढे से पीने के लिए पानी भरते हैं. गड्ढे में पानी का स्तर इतना नीचे है कि पानी भरने के लिए प्लेटों का इस्तेमाल किया जाता है. पानी की समस्या से इलाके के लोग काफी वक्त से परेशान हैं.
ऐसे ही हालात नासिक से 45 किलोमीटर की दूरी पर पेठ तालुका के गांवों में रहने वाले 1200 लोगों के है. गांव के लोग हर रात रोशनी के लिए मशाल जलाकर बारी-बारी से प्लेटो से पानी भरते हैं.