scorecardresearch
 

‘तेंदुलकर ओपस’ में होगा इस मास्‍टर का खून

सचिन तेंदुलकर की आत्मकथा ‘तेंदुलकर ओपस’ के प्रकाशकों ने इस किताब का एक विशेष संस्करण लाने का फैसला किया है जिसमें हस्ताक्षर पेज पर इस मास्टर बल्लेबाज का रक्त होगा.

Advertisement
X

Advertisement

सचिन तेंदुलकर की आत्मकथा ‘तेंदुलकर ओपस’ के प्रकाशकों ने इस किताब का एक विशेष संस्करण लाने का फैसला किया है जिसमें हस्ताक्षर पेज पर इस मास्टर बल्लेबाज का रक्त होगा.

तेंदुलकर की आत्मकथा के ‘खूनी संस्करण’ में उनके परिवार की ऐसी दुर्लभ तस्वीरें होंगी जो पहले कभी प्रकाशित नहीं की गयी और उनके कैरियर के बारे में उनके विचार होंगे.

यह आत्मकथा अगले साल फरवरी में रिलीज होगी और इसी समय उप महाद्वीप में क्रिकेट विश्व कप का भी आयोजन किया जायेगा.

किताब में 852 पेज होंगे जिसके किनारे सोने की पत्ती के होंगे और यह 75,000 डालर की राशि में बेची जायेगी. इस किताब की केवल 10 प्रतियां ही 37 किग्रा की होंगी. सभी 10 प्रतियां पहले ही आर्डर की जा चुकी हैं.

प्रकाशक क्राकेन मीडिया के मुख्य कार्यकारी कार्ल फ्लावर ने कहा, ‘‘हस्ताक्षर पृष्ठ पर सचिन का खून होगा, जिसे कागज की लुगदी में मिलाया जायेगा और यह लाल रंग की हो जायेगी. इससे आपको पेज पर सचिन का खून दिखेगा.’’

Advertisement
Advertisement