scorecardresearch
 

कप जिसे देख बढ़ जाता है जोश | फोटो देखें

आधी दुनिया की नजर आधा किलो की गेंद पर टिकी है. विश्व कप दक्षिण अफ्रीका में शुरू होने वाला है और खेल की दुनिया के सबसे चहेते पुरस्कार को हथियाने के लिए 32 टीमें भिड़ेंगी. इस जोशीले आयोजन के लिए तैयार हो जाइए.

Advertisement
X

आप उस देश की भावनाओं का अंदाजा कैसे लगा सकते हैं जो 44 साल बाद फुटबॉल के विश्व कप में हिस्सा ले रहा है लेकिन उसकी जनता टीवी पर मैचों का सीधा प्रसाण नहीं देख पाएगी; जिसने अपने समर्थन के लिए चीन के लोगों को जुटाया है क्योंकि उसके अपने देश के लोगों की न तो इतनी हैसियत है और न ही उन्हें यात्रा करने की इजाजत है; जो 2010 विश्व कप में अपने पहले प्रतिद्वंद्वी से रैंकिंग में 100 अंकों से पीछे है, भौगोलिक दृष्टि से हजारों मील दूर है और फुटबॉल की विरासत के मामले में लाखों प्रकाश वर्ष दूर है.

Advertisement

उस देश की भावनाओं का बयान नहीं किया जा सकता. यह तर्क से परे है लेकिन ऐसा होगा. जोहानिसबर्ग में 20 जून को उत्तर कोरियाई टीम ब्राजील के बांकुरों से भिड़ेगी. यह अवसर उसे पिछले दिसंबर में हुए ड्रा के कारण मिला जिसे राष्ट्रपतियों, धर्मगुरुओं, खिलाड़ियों और फिल्मी सितारों ने देखा. लेकिन यह फुटबॉल के सबसे क्रूर देवताओं के पॉकेट से बाहर निकल सकता था. इसके बावजूद फुटबॉल विश्व कप खेलों के तमाम आयोजनों में सबसे आकर्षक होता है. एक महीने तक यह हमें रचनात्मकता और खेलकूद की भावना के शानदार प्रदर्शन के तोहफे भेंट करता है और साथ ही राष्ट्रों की महत्वाकांक्षाओं और उनकी पीड़ा का एहसास कराता है.{mospagebreak}लिहाजा, जब इस आयोजन में सबसे रहस्यमय टीम उन लोगों से भिड़ेगी जिनकी कमीजें और यादें गोल्ड से जुड़ी हैं, तो उनके 90 मिनट के खेल से हमें विश्व कप के पैमाने का पूरा अंदाजा लग जाएगा.

Advertisement

फुटबॉल की दुनिया के सबसे दमकते दिग्गजों के मुकाबले में होंगे कुछ बेहद मामूली प्रतिद्वंद्वी, पांच बार चैंपियन रही टीम के मुकाबले सबसे कम अंक पाने वाली टीम होगी जो दो साल चार महीने और क्वालिफिकेशन के 16 मैचों की बाधाएं पार करने के बाद विश्व कप में पहुंची है.

इस विश्व कप में बाधाएं पार करके ही पहुंचा जा सकता था क्योंकि पहली बार विश्व कप संघर्ष से ग्रसित इस महादेश में आयोजित हो रहा है और यह उस देश के पहाड़ी इलाकों में होने वाला है जहां अति एक सामान्य बात है. यह रंगीन, काव्यात्मक और मुकम्मल है. मानव जाति अफ्रीका से ही दो पैरों पर चलकर, घूमते और नृत्य करते हुए दुनिया भर में फैल गई थी. फिर उस नृत्य में एक गेंद शामिल कर ली गई, और मर्दों ने पाया कि वे तेज गति से दौड़ते और लहराते हुए उसे घुमा-फिरा और नचा सकते हैं.{mospagebreak}

सो, इस आयोजन के लिए यह बिल्कुल माकूल जगह है. फुटबॉल का सबसे बड़ा समारोह दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होगा, ऐसा राष्ट्र जो मात्र 16 साल पहले पूरी तरह आजाद हुआ है. यह आशावाद और आकांक्षा की घड़ी है. इससे ऐसा भविष्य बन सकता है जिसमें जीवन में असंभव सपनों को साकार करने की क्षमता है.

Advertisement

इस तरह के जोशीले दौर में यह आश्चर्य की बात नहीं कि दक्षिण अफ्रीका के 10 आयोजन स्थलों में से सात ऊंचे स्थानों पर स्थित हैं, रस्टेनबर्ग समुद्र की सतह से 3,782 फुट ऊपर है और जोहानिसबर्ग के दो स्टेडियम 5,557 फुट की ऊंचाई पर हैं. ये उस ऊंचाई के करीब हैं जिसके बारे में डॉक्टरों का मानना है कि इतने पर अधिक ऊंचाई वाली बीमारी शुरू हो जाती है.

बफाना इससे वाकिफ हैं. पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में आयोजित कन्फेडरेशन कप में ग्रुप मैचों के चरण से ही बाहर होने के बाद इटली की टीम 6,677 फुट की ऊंचाई पर स्थित सेस्ट्रीएरे गई और वहां उन्होंने अपने सीने पर दिल की धड़कन दर्शाने वाले मॉनिटर लगाकर दौड़ लगाई. मेक्सिको की टीम ने एक महीना जर्मनी में आल्प्स की पहाड़ियों पर बिताया. ब्राजील की टीम ने देश में ही कुरिटिबा में अभ्यास किया, जो 3,000 फुट से अधिक ऊंचाई पर है. मानो विश्व कप फुटबॉल आयोजन की अपनी ऊंचाई काफी न हो.{mospagebreak}स्पेन की टीम की पहले ही सांसें उखड़ने लगी हैं. फ्युरिया रोजा (रेड फ्युरी) को तगड़ा दावेदार माना जा रहा है. जरा कल्पना कीजिए, उन्हें ब्राजील से भी आगे रखा गया है. आम तौर पर ब्राजील की टीम को इस कप का मुख्य दावेदार मान लिया जाता है और वे फीफा की रैंकिंग में शिखर पर पहुंच भी जाते हैं. लेकिन सिर्फ सट्टेबाजों का ही नहीं बल्कि लोगों का भी कहना है कि स्पेन की टीम पहली बार विश्व कप जीत सकती है. इस टीम को ऑस्ट्रिया में सिर्फ 10 दिन प्रशिक्षण का मौका मिला और उसके प्रमुख खिलाड़ी यूरोपियन क्लब के मैचों के अंतिम चरण में खेल रहे थे. दक्षिण अफ्रीका में जाड़े की शुरुआत होने वाली है और स्पेन को यह गरमी नहीं भा रही है.

Advertisement

हाल में घुटने की सर्जरी कराने वाले स्ट्राइकर फर्नांडो टॉरेस का कहना है, ''हम नहीं चाहेंगे कि हमें तगड़े दावेदार की भूमिका निभानी पड़े लेकिन हमें पसंद कर लिया गया है और इसे स्वीकार करना होगा.'' वे उन चार खिलाड़ियों में से एक हैं जो खेल के लंबे सीजन से थक गए हैं और चोटों से जूझ रहे हैं.{mospagebreak}कोच विसेंटे डेल बॉस्क लंबी सांसें भर कर उम्मीद कर रहे हैं कि उनके देश के लोग सुन रहे होंगे, ''स्पेन के हर व्यक्ति को लगता है कि विश्व कप नहीं जीते तो बाकी तमाम जीत बेकार है.'' आम तौर पर यह उदासी को दूर कर सकती थी लेकिन स्पेन के गोल्डन जेनरेशन स्क्वाड में जबरदस्त विश्वास है. उस स्क्वाड में कुशल और हर गेंद को गोल में बदलने की खूबी वाले लोग हैं.

शायद दुनिया उम्मीद कर रही है कि स्पेन पुराने ब्राजील जैसा बन जाए, क्योंकि ब्राजील की नई टीम ने अपने मखमली खेल में कोई ऐसा निवेश नहीं किया है जिससे वह इस कप का निरंतर चहेता  बना रह सके. इस मामले में उसके कप्तान लूसियो बेलाग भाव से कहते हैं, ''जो लोग शैली को लेकर शिकायत करते हैं उनसे मैं यह कहना चाहता हूं कि जीत से ज्‍यादा खूबसूरत कुछ नहीं है-हमें लोगों को यही आश्चर्यजनक नजारा दिखाना चाहिए.''

Advertisement

इंग्लैंड अभी भी उस नजारे का इंतजार कर रहा है और सबके दिल एक बार फिर धड़धड़ा रहे हैं. यह राष्ट्र अभी यह फैसला नहीं कर पा रहा है कि क्या विश्व कप उस फुटबॉल बॉन्ड में निवेश करने का माकूल समय है जिस पर इंग्लैंड की जीत के बाद उन्हें 0.5 फीसदी बोनस के रूप में मिलेगा या फिर कमर के पास चाकू रखने के लिए बेल्ट खरीदकर विश्व कप के मेजबान देश में पहुंच जाएं जहां लोग चाकू लेकर घूमते हैं.

विश्व कप के साथ ढेर सारी चिंताएं स्वाभाविक तौर पर जुड़ी होती हैं. दो सौ साल पहले यूरोप जमीन और संपत्ति की खोज में सभी दिशाओं में फैल गया था, उसके लिए सीमाओं का कोई मतलब नहीं रह गया था.{mospagebreak}आज दुनिया के बेहतरीन फुटबॉलर इंग्लैंड, स्पेन और इटली की प्रोफेशनल लीग में यूरोप की उर्वर जमीन की ओर आकर्षित होते हैं. बड़े क्लबों के मालिक दशकों पुरानी वफादारी को भुनाकर ऐसे वाणिज्यिक उपक्रम चलाते हैं जो प्रतिभाओं को आकर्षित करते हैं और उनका आदान-प्रदान करते हैं. फुटबॉल की दुनिया इसी तरह अनवरत नाचती रहती है.

लेकिन इस खेल की बुनियाद की जमीन हिलाने के लिए हर चार साल पर विश्व कप आ जाता है. इसका सरोकार अज्ञात कलाकार के टिकट से लेकर अनाकर्षक जीविकोपार्जन के साधन और प्रोफेशनल एल डोरेडो तक है. यूरोप के दिग्गज अपने खेल का जीवंत रूप विश्व कप में देखते हैं जिसकी बांहों में दुनिया सिमटी है.

Advertisement

दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर और रियल मैड्रिड की मजबूत धुरी, हीरों से सजे क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इस एहसास को स्वीकार करते हुए कहा, ''रियल मैड्रिड के मुकाबले राष्ट्रीय टीम में ज्‍यादा दबाव होता है.'' इसी वजह से वे ''पुर्तगाल के नाम को दूर तक ले जाना'' चाहते थे.

अब अर्जेंटीना के कोच दिएगो माराडोना ने दक्षिण अफ्रीका में पांव रखते ही बताया कि इस कप का क्या महत्व है, ''मैंने उस खिलाड़ी को देखा है जो अर्जेंटीना के फुटबॉल में मेरी जगह लेगा और उसका नाम है मेस्सी.'' उनके इस बयान से मेस्सी के पैर थरथराने लगे और वे कांप गए. मेस्सी ने इस सीजन में 34 गोल किए हैं. ला लीगा, स्पैनिश कप, चैंपियंस लीग के खिताब, एक ओलंपिक स्वर्ण पदक और वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द इयर का इतिहास उनके नाम है. उनका कहना है, ''मैंने जो कुछ किया है उसे केवल विश्व कप जीत कर ही पीछे छोड़ा जा सकता है.''{mospagebreak}इस कप में खेल रहे छह में से एक अफ्रीकी देश कहानी या फिल्म में वही करना चाहेगा जो मेस्सी, रोनाल्डो, ब्राजील के रॉबिन्हो और इंग्लैंड के रूनी करना चाहते हैं. वैसे, इस समय इस महादेश के ऊर्जा स्तर में वृद्धि की वजह 250 से ज्‍यादा खिलाड़ियों की मौजूदगी है जो इंग्लैंड, स्पेन, इटली, फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, पुर्तगाल की सबसे बड़ी लीगों में खेलते हैं. अफ्रीका सितारों की इस रोशनी से खुद भी कुछ चमक सकता है. वह दुनिया को ऐसा अफ्रीकी जलवा दिखाना चाहता है जो अफ्रीकन नेशंस कप के दौरान टोगोलीज टीम पर हमले से अलग हो. वह ड्रोग्बा और ईहुटो की प्रतिभाओं को और निखारना चाहता है.

Advertisement

लेकिन इन सबसे दूर उत्तर कोरिया जैसी टीम क्या कर सकती है? उसके स्ट्राइकर जोंग ताए से, जो जापान में प्रोफेशनल फुटबॉल खेलते हैं, ब्राजील के खिलाड़ियों के साथ कंधा लड़ाने या रोनाल्डो के साथ हाथ मिलाने के बारे में सोच कर ही मुस्कराने लगते हैं. उनकी टीम ने छह महीने तक गुप्त स्थान पर प्रशिक्षण हासिल किया है, कौन जाने उन्होंने कितनी ऊंचाई पर प्रशिक्षण लिया है. उन्होंने एक अखबार को बताया कि उन्हें मालूम है ''हमारी टीम के बारे में बताए जाने पर दुनिया हमारी खिल्ली उड़ाएगी. फिर मैं खुद से कहता हूं, हंसते रहो. हम पर और हंसो. चमत्कार हो सकते हैं.''

एक दशक पहले अफ्रीका में विश्व कप आयोजित करने का विचार ही चमत्कार माना जा सकता था. चंद दिनों, घंटों में यह हमारे सामने होगा और उन लोगों के सामने होगा जो डांस करते हुए दुनिया भर में छा गए. जोहानिसबर्ग की 94,700 सीटों वाले सॉकर सिटी स्टेडियम को रोशन कर दिया जाएगा और हम फुटबॉल की रोशनी से चकाचौंध हो जाएंगे.{mospagebreak}फिर एक के बाद एक आंकड़े आने लगेंगे. आठ ग्रुप, 32 टीमें, 64 मैच, 214 देश, 376 टीवी चैनल, 1,600 खिलाड़ी और सहायक कर्मचारी, स्टेडियमों की कुल क्षमता 5,61,200. लेकिन टीवी पर नजर गड़ाए करोड़ों लोग और 736 फुटबॉलर जिस नंबर को सबसे ज्‍यादा देखना चाहेंगे वह सबसे छोटा होगा. दो डिजिट काः 1-0, खुशी का गुब्बारा, 1-2, अतिरिक्त दिल धड़काने का कोड, 4-5 जोरदार टाइ-ब्रेकर.
सब कुछ हटा दीजिए तो फुटबॉल क्या है? गोल करने की कोशिश. आखिर, यह कप विश्व के सबसे बड़े और सबसे बुनियादी खेल का शोपीस है. ब्राजील और उत्तर कोरिया की टीमों का एक ही जर्सी में उतरना इसकी मिसाल है.

Advertisement
Advertisement