कभी ऐसा हो कि आपके पास शाम के समय ऑफिस में ज्यादा काम ना हो तो अब आपको बोर होकर जम्हाई लेने की जरूरत नहीं है. जी हां, आप ऑफिस में ही बैठ-बैठे घर में मौजूद अपने पालतू कुत्ते के साथ खेल सकते हैं.
यूक्रेन की एक फर्म ने पेट क्यूब नाम का एक डिवाइस बनाया है, जिसमें वाईफाई कनेक्टेड वेबकैम और लेजर प्वॉइंटर है. एक स्पेशल एप का इस्तेमाल कर यूजर लेजर प्वॉइंटर को कंट्रोल कर अपने पालतू जानवर की प्रतिक्रिया देख सकता है.
पेट क्यूब के खोजकर्ता यूक्रेन के एलेक्स नेस्किन का कहना है कि उन्होंने पहले यह डिवाइस अपने कुत्ते के साथ खेलने के लिए बनाया था और बाद में इसके बिजनेस के बारे में सोचा.
एलेक्स के मुताबिक, 'मैं एक नए अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गया था और मैंने देखा कि मेरा कुत्ता रॉकी नई जगह में लगातार भौंक रहा है.'
उन्होंने कहा, 'मैं रोबोटिक का फैन हूं इसलिए मैंने एक वेबकैम बनाया ताकि मैं देख सकूं कि मेरी गैर-मौजूदगी में रॉकी घर पर क्या कर रहा है. मैंने देखा कि वह वह दरवाजे के पीछे बैठकर भौंक रहा है. लेकिन उसका मन बहलाने के लिए मैं उसके साथ खेल नहीं सकता था.'
एलेक्स ने कहा, 'जब भी हम रॉकी लेजर प्वॉइंटर दिखाते थे तो वह उछलने-कूदने लगता था इसलिए मैंने एक लेजर प्वॉइंटर वेबकैम में लगा दिया. तो जैसे-जैसे कैमरा मूव करता था वैसे-वैसे लेजर प्वॉइंटर भी मूव करता था.'
नेस्किन ने एक वेबसाइट भी बनाई थी जिसमें उनके दोस्त दिन के समय रॉकी के साथ खेल सकते थे और वेबसाइट काफी मशहूर भी हुई. इसके बाद उन्होंने एक कंपनी खोलने का फैसला लिया ताकि वह इसे एक प्रोडक्ट की शक्ल दे सकें.
उन्हों ने बताया, 'मैंने एक खूबसूरत दिखने वाले रोबोट को बनाने के लिए टीम बनाई. यह रोबोट किसी भी इंटीरियर में फिट हो सकता है, जिसे इस्तेएमाल करना काफी आसान है.'
अभी इस डिवाइस को बनाने का काम चल ही रहा है, लेकिन पिछले हफ्ते बर्लिन की 'सीडकैंप वीक कॉन्फ्रेंस' में इसके मॉडल का प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कॉन्फ्रेंस में मौजूद लोगों को वहां बैठे-बैठे रॉकी के साथ खेलने को कहा गया.
जब इस डिवाइस का फाइनल वर्जन तैयार हो जाएगा तब आप अपने पालतू जानवर के साथ मस्ती के पलों के फोटो और वीडियोज शूट कर उन्हें फेसबुक और ट्विटर पर पोस्ट भी कर पाएंगे.