scorecardresearch
 

कुछ को लगा Fun, तो कुछ बोले 'एक औरत है वो', खली ने ज्योति आम्गे को ऐसे उठाया- VIDEO

खली एक हाथ से ही ज्योति को पूरी तरह उठा लेते हैं और फिर हवा में घुमाते हैं. बाद में वो उन्हें अपने पैर पर बिठा लेते हैं. इस दौरान ज्योति भी खूब हंसती हुई दिखती हैं. कुछ लोग इसे फनी बता रहे हैं, तो कुछ आलोचना कर रहे हैं.

Advertisement
X
खली ने ज्योति आम्गे के साथ एक वीडियो शेयर किया है (तस्वीर- Instagram/thegreatkhali)
खली ने ज्योति आम्गे के साथ एक वीडियो शेयर किया है (तस्वीर- Instagram/thegreatkhali)

द ग्रेट खली ने दुनिया की सबसे छोटे कद वाली महिला ज्योति आम्गे के साथ एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दोनों काफी फन करते नजर आ रहे हैं. खली एक हाथ से ही ज्योति को पूरी तरह उठा लेते हैं और फिर हवा में घुमाते हैं. बाद में वो उन्हें अपने पैर पर बिठा लेते हैं. इस दौरान ज्योति भी खूब हंसती हुई दिखती हैं. ये वीडियो जहां कुछ लोगों को बहुत पसंद आ रहा है, तो वहीं कुछ लोग इसे देखकर खली की आलोचना कर रहे हैं. वीडियो को खली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक दिन पहले पोस्ट किया था. 

Advertisement

इस वीडियो को अभी तक 15.8 मिलियन लोगों ने देख लिया है. जबकि 6.87 लाख से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है. लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जिन सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो को फन के तौर पर देखा उन्होंने तमाम मजाकिया कमेंट्स किए हैं. एक यूजर लिखता है, 'लगता है जैसे खिलौना पकड़ा है.' दूसरा यूजर लिखता है, 'सर का टैडी बीयर.' तो वहीं कुछ लोगों ने इसकी आलोचना की. एक यूजर ने लिखा, 'खली सर वो एक वयस्क है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'वो एक वयस्क महिला है, क्या उसे इस तरह पकड़ना ठीक है?' 

बता दें, 16 दिसंबर, 1993 को जन्मीं ज्योति महाराष्ट्र के नागपुर से हैं. वो 30 साल की हो गई हैं. उनके नाम दुनिया के सबसे छोटे कद वाली महिला का खिताब है. ज्योति दुनिया घूम चुकी हैं. वो तमाम सिलेब्रिटीज से मिली हैं. उन्होंन देश विदेश के बड़े शोज में भी हिस्सा लिया है. वहीं अपना 30वां जन्मदिन उन्होंने अपने दोस्तों और परिवार के साथ मनाया. ज्योति के चेहरे पर हमेशा ही बड़ी सी मुस्कान रहती है. 

Advertisement

ज्योति का कहना है कि उनका अभी तक का जन्मदिन का सबसे खास तोहफा उन्हें अपने 18वें जन्मदिन पर मिला था. जब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम उनसे मिलने आई थी और उनके दुनिया की सबसे छोटे कद वाली महिला होने की पुष्टि की थी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement