scorecardresearch
 

पत्‍नी के साथ थे नेता, तभी पहुंच गई 'प्रेमिका', फिर...

एक नेता, अपनी पत्नी के साथ अपने घर में थे. तभी उनकी 'प्रेमिका' वहां पहुंच गई. 'प्रेमिका' वहां से अपना सामान लेने के लिए आई थी. बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले ही 'प्रेमिका' और नेता के बीच ब्रेकअप हो गया था. लेकिन जैसे ही 'प्रेमिका' वहां पहुंची, तीनों आपस में भिड़ गए.

Advertisement
X
प्रेमिका डाइसा गार्सिया और प्रेमी साउलो बातिस्‍ता डा सिल्‍वा ब्रेकअप के बाद भिड़ गए
प्रेमिका डाइसा गार्सिया और प्रेमी साउलो बातिस्‍ता डा सिल्‍वा ब्रेकअप के बाद भिड़ गए

एक्‍स्ट्रा मैरिटल अफेयर खत्‍म होने के चंद घंटों के बाद महिला, पूर्व प्रेमी के यहां सामान लेने पहुंची. प्रेमी कोई सामान्‍य व्‍यक्ति नहीं बल्कि जाना-माना नेता था.

Advertisement

जब नेता की पूर्व प्रेमिका, उसके घर पहुंची तो नेता के साथ उसकी पत्‍नी भी मौजूद थी. इस दौरान तीनों में जमकर मारपीट हुई. आरोप है कि इस मारपीट में नेता के सीने पर प्रेमिका ने किसी धारदार चीज से हमला कर दिया.

29 साल की प्रेमिका डाइसा गार्सिया पर आरोप लगा कि उन्‍होंने 40 साल के साउलो बातिस्‍ता डा सिल्‍वा को धारदार चीज से अटैक किया. बातिस्‍ता ब्राजील के जाने-माने राजनेता हैं.

गार्सिया बातिस्‍ता के फ्लैट पर 26 सितंबर को अपना सामान लेने गई थी, इसी दौरान बातिस्‍ता के साथ उनकी पत्‍नी भी दिखी. पहले गार्सिया और बातिस्‍ता में बहस हुई, दोनों के बीच कहासुनी बढ़कर, मारपीट में बदल गई. 

मारपीट में बीच-बचाव करने के लिए बिल्डिंग के कर्मचारियों को आना पड़ा. इसके बाद उन्‍होंने तीनों को अलग किया. लेकिन, ये तीनों फिर से भिड़ गए. आरोप है कि इस दौरान बातिस्‍ता की पूर्व प्रेमिका ने उनके सीने पर तीन बार किसी चीज से हमला कर दिया. 

Advertisement
प्रेमिका डाइसा गार्सिया

बातिस्‍ता की पत्‍नी ने बताया कि गार्सिया उनके पति का पीछा कर रही थी, ऐसे में उन्‍होंने बातिस्‍ता को एक कमरे में छिपाया. हमले में घायल ब्राजीली राजनेता को बाद में अस्‍पताल ले जाया गया.

हालांकि, इस मामले के बारे में बातिस्‍ता ने कोई सफाई नहीं दी है. लेकिन, उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर किया. इस फोटो में वह मेडिकल गाउन में व्‍हीलचेयर पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, गार्सिया से बातिस्‍ता ने कहा था कि वह अगले महीने होने वाले चुनाव से पहले कैंपेन में शामिल होने के लिए आए हैं. इसी दौरान बातिस्‍ता के फ्लैट में गार्सिया आ धमकी, यहां वह अपनी पत्‍नी के साथ मौजूद थे.

गार्सिया ने इस मामले में पुलिस अधिकारियों को सफाई दी और कहा कि बातिस्‍ता और उनकी पत्‍नी ने बाल खींचे. इसी दौरान उनके हाथ में कुछ लग गया, इससे उन्‍होंने बातिस्‍ता पर हमला कर दिया.

गार्सिया ने पुलिस वालों को अपने हाथ पर लगे चोट के निशान भी दिखाए. उन्‍होंने दावा किया ये चोट के निशान झगड़े के दौरान आए. पुलिस ने गार्सिया को बिना कोई केस दर्ज किए रिहा कर दिया. लेकिन मामले की जांच जारी है. 


 

Advertisement
Advertisement