scorecardresearch
 

सफाई कर रहा था शख्स, फर्श के नीचे से निकली 12 लाख की चीज!

एक शख्‍स को सफाई के दौरान 364 साल पुराना सिक्‍का मिला. इस सिक्के की बिक्री करीब 12 लाख रुपये में हो सकती है.

Advertisement
X
364 साल पुराना सिक्‍का एक पब में मिला (Credit: David Gorton)
364 साल पुराना सिक्‍का एक पब में मिला (Credit: David Gorton)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 1658 की तारीख है सिक्‍के पर अंकित
  • लाखों रुपये होती है ऐसे सिक्के की कीमत

एक शख्‍स को अपने पुराने कॉटेज वाले पब में सफाई के दौरान 364 साल पुराना दुर्लभ सिक्‍का मिला. ये सिक्‍का उन्‍हें लकड़ी के फ्लोरबोर्ड के नीचे से मिला. जिसकी कीमत 12 लाख रुपए ( £12,500) से ज्‍यादा हो सकती है. 

Advertisement

दरअसल, डेविड गोर्टोन को ये पुराना सिक्‍का तब मिला जब वह अपने पब में मरम्‍मत का कार्य करवा रहे थे. उन्‍होंने इस सिक्‍के को वैक्‍यूम क्‍लीनर से खींचकर बाहर निकाला. इसके बाद उन्‍होंने इस सिक्‍के की जांच की तो इस पर सन 1658 की तारीख अंकित थी.

इसी पब के अंदर मिला है सिक्‍का (Credit: David Gorton)

चांदी का यह सिक्‍का ओलिवर क्रोमवेल (Oliver Cromwell) के समय का था. ओलिवर क्रोमवेल ब्रिटिश जनरल थे, बाद में वह कमांडर-इन-चीफ भी बने. उनके नेतृत्‍व में पार्लियामेंट ऑफ इंग्‍लैंड की सेना ने किंग चार्ल्‍स प्रथम के खिलाफ इंग्‍लिश सिविल वार में हिस्‍सा लिया था. 

पुराने पब के अंदर मिला सिक्‍का! 
डेविड गोर्टोन, केंट (ब्रिटेन) में मौजूद अपने पुराने पब की मरम्‍मत करवा रहे थे. उन्‍होंने बताया, 'अचानक कुछ टूटने की आवाज आई, मुझे लगा वैक्‍यूम क्‍लीनर में कोई पुराना बोल्‍ट या कोई ड्रायफ्रूट आकर फंस गया है.' लेकिन बाद में डेविड को इस बात का आभास हुआ कि ये कोई दुर्लभ सिक्‍का हो सकता है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement