scorecardresearch
 

बौद्ध भिक्षु ने फिल्मों से सीखी लद्दाखी भाषा व संस्कृति

थुक्से रिनपोछे दो साल की उम्र में दार्जिलिंग और बाद में अपनी आगे की पढ़ाई के लिए भूटान भेजे गए एक लद्दाखी बौद्ध भिक्षु हैं. वे लद्दाखी और अपनी मूल संस्कृति नहीं जानते थे, लेकिन वह भाषा और परंपराएं सिखाने का श्रेय स्थानीय फिल्मों को देते हैं.

Advertisement
X
Symbollic Image
Symbollic Image

थुक्से रिनपोछे दो साल की उम्र में दार्जिलिंग और बाद में अपनी आगे की पढ़ाई के लिए भूटान भेजे गए एक लद्दाखी बौद्ध भिक्षु हैं. वे लद्दाखी और अपनी मूल संस्कृति नहीं जानते थे, लेकिन वह भाषा और परंपराएं सिखाने का श्रेय स्थानीय फिल्मों को देते हैं.

Advertisement

रिनपोछे ने लेह में शुक्रवार को तीसरे लद्दाख इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह के दौरान कहा, ‘मेरे ख्याल से फिल्में एक ऐसी चीज हैं, जिनसे आप सीख सकते हैं.’ वह अपने हॉलीनेस ग्वालयोंग द्रुकपा के धार्मिक राज प्रतिनिधि हैं, जो उस द्रुकपा वंश का प्रमुख है जिसके जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 267 मठ हैं.

उन्होंने बताया, ‘मैंने दो साल की उम्र में लद्दाख छोड़ दिया था. मुझे पढ़ने के लिए 12 साल के लिए दार्जिलिंग भेज दिया गया और उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए भूटान चला गया. मैं तीन साल पहले ही लद्दाख लौटा और मुझे एहसास हुआ कि मैं लद्दाखी नहीं बोल सकता. अब मैं इसमें सहज हूं और लद्दाखी फिल्मों के जरिए यह भाषा सीख रहा हूं.’

रिनपोछे ने कहा, ‘हमारे पास एक छोटा सा फिल्मोद्योग है, लेकिन हम डीवीडी लेने के आदी हैं, इसलिए मैंने फिल्मों और गीतों के माध्यम से भाषा पर पकड़ बनाई. मुझे पारंपरिक परिधान, विवाह समारोह की भी जानकारी नहीं थी, मैंने यह सब फिल्मों से सीखा. इसलिए मैं अपने अनुभव से कह सकता हूं कि फिल्में सिखाने का एक बहुत अच्छा माध्यम हो सकती हैं.’

Advertisement

यही नहीं उन्होंने कहा कि वह इस बात से खुश हैं कि लद्दाख में लोगों का ऐसा छोटा सा समूह है, जो फिल्म निर्माण में दिलचस्पी रखता है.

लद्दाख क्षेत्र में मुट्ठीभर ऐसे फिल्मकार हैं, जिन्हें आर्थिक सहायता, सरकारी मदद और बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता की उम्मीद है, जिससे एक दिन उनकी जिंदगी की दिशा बदल जाएगी. यहां फिल्म दिखाने के लिए भी कोई उचित जगह नहीं हैं. हालांकि, लद्दाख फिल्म एवं कल्चर सिटी को प्रतिभा विकसित करने की जगह बनाने की योजना पर काम चल रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement