मशहूर टीवी शो सिन्पसन्स को लोग भविष्य बताने वाला कार्टून भी कहते हैं. ऐसा दावा है कि इसमें दिखाई गई चीजें, कुछ वक्त बाद सच हो जाती हैं. अब खबर आई है कि 34 साल पहले कार्टून में कुछ ऐसा दिखाया गया था, जो सच हो गया है.
दरअसल 1990 में दिखाए गए एक एपिसोड में मार्ज सिंपसन अपने पति होमर के उस बॉस के लिए खाना पकाती है जो स्प्रिंगफील्ड का गवर्नर बनने जा रहा है. वह उनकी थाली में तीन आखों वाली मछली परोसती है. इसमें बताया जाता है कि ये उसी से न्यूक्लीयर पावर प्लांट के कारण हुए पल्यूशन का नतीजा है.
इस सप्ताह रेडिट पर साझा की गई एक तस्वीर में एक विचित्र मछली दिखाई दे रही है जिसके सिर के ऊपर तीसरी आंख है, और स्वाभाविक रूप से इसने लोगों को सिंपसन के एपिसोड की याद दिला दी. इसके कैप्शन में लिखा है- ग्रीनलैंड के तट पर तीन आंखों वाली मछली पाई गई है.रेडिट पर ये तस्वीर आते ही लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. एक ने मजे लेते हुए लिखा- तो स्प्रिंगफील्ड , ग्रीनलैंड में था.
बता दें कि इससे पहले सिन्पसन्स में दिखाया गया बहुत कुछ सच हो चुका है. डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति पद से लेकर हॉर्समीट घोटाले और एक भयानक 9/11 मैसेज तक - फॉक्स शो ने घटनाओं के होने से कई साल पहले इसे प्रसारित किया था. इसके अलावा हाल में खबर आईथी कि 31 साल पहले कार्टून में कुछ ऐसा दिखाया गया था, जो सच हो गया है. दरअसल स्कॉटलैंड के ग्लासगो में एक इवेंट आयोजित हुआ था.
इसका नाम 'विली वोंकाज चॉकलेट एक्सपीरियंस' था. आयोजकों ने वादा किया कि बच्चों को इसमें बहुत मजा आएगा. ये अनुभव रोनाल्ड डाहल के नॉवेल 'कैंडी फैक्ट्री' जैसा होगा. बस लोग इससे इतना खुश हुए कि 45 डॉलर प्रति व्यक्ति के हिसाब से खूब टिकट बिके. लेकिन जैसा वादा किया गया था वो पूरा नहीं हुआ. लोगों को न तो इवेंट का खाना पसंद आया न ही बच्चों के लिए मौजूद राइड्स. यहां से कई तस्वीरें भी सामने आईं, जिनमें बच्चे रोते दिखे और उनके माता पिता गुस्से में पैसा वापस मांग रहे थे.
अब सोशल मीडिया पर लोगों ने इस घटना को “The Simpson” से जोड़ना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि इस कार्टून ने ये भविष्यवाणी 31 साल पहले ही कर दी थी, जो कि अब सच हो गई है. कार्टून के 1993 में आए एक एपिसोड में इसी तरह का इवेंट दिखाया गया था. लोग इसकी कई तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं. इस एपिसोड का नाम “Bart’s Inner Child” था.