scorecardresearch
 

वायरल टेस्ट: कौन हैं ये मास्टर साहब जो अमिताभ को दे रहे टक्कर!

ये साहब तो बिल्कुल केबीसी की तर्ज पर इस स्कूली बच्चे के साथ कौन बनेगा दस रुपया पति खेल रहे हैं. और ये देखिए मास्टर क्रिश ने जीत लिये पूरे दस रुपये. ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर 'कौन बनेगा 10 रुपयापति' (Photo:Facebook )
कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर 'कौन बनेगा 10 रुपयापति' (Photo:Facebook )

Advertisement

कौन बनेगा करोड़पति नाम के सुपरहिट गेम शो में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन प्रतिभागियों को लखपति और करोड़पति बना रहे हैं तो सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मास्टर साहब स्कूली बच्चों के साथ "कौन बनेगा 10 रुपयापति" खेल रहे हैं. आखिर क्या है ये खेल, कौन हैं ये मास्टर साहब ! बरसों से एंटरटेनमेंट का सुपरहिट शो कौन बनेगा करोड़पति तो सबने देखा होगा. सैकड़ों लोगों ने इसमें शिरकत की होगी, चंद हजार रुपये से लेकर करोड़ों रुपये जीते होंगे. लेकिन क्या आपने कभी "कौन बनेगा 10 रुपयापति" देखा है. अगर आपने नहीं देखा तो पहले यह वीडियो देख लीजिए.

सोशल मीडिया पर ये जनाब छाए हुए हैं.  इनकी  सीट अमिताभ बच्चन जैसी तो नहीं है, प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठे हैं और सामने की हॉट सीट यानी स्टूल पर एक स्कूली बच्चा स्टूल पर बैठा है. केबीसी में अमिताभ बच्चन सबसे पहले खेल के नियम बताते हैं कि कौन से सवाल के कितने रुपये मिलेंगे तो हमारे भी होस्ट अमिताभ बच्चन की स्टाइल में बताते हैं कि किस सवाल पर कितना नंबर मिलेगा.

Advertisement

कौन बनेगा करोड़पति में तो ज्यादा सवाल होते हैं, लेकिन यहां कौन बनेगा दस रुपयापति में सिर्फ पांच सवाल हैं. पहले सवाल पर एक रुपये, दूसरे पर दो रुपया, तीसरे पर चार, चौथे पर आठ और पांचवें सवाल का सही जवाब देने वाले को मिलेंगे दस रुपये. केबीसी की तरह इस गेम शो में भी लाइफलाइन है. तो देखिए इन महाशय का ये कौन बनेगा दस रुपये पति का खेल.

ये साहब तो बिल्कुल केबीसी की तर्ज पर इस स्कूली बच्चे के साथ कौन बनेगा दस रुपया पति खेल रहे हैं. और ये देखिए मास्टर क्रिश ने जीत लिये पूरे दस रुपये. ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 30 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, 60 हजार से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं और 8  हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो पर कमेंट दे चुके हैं. आखिर ये अनोखा गेम शो कहां खेला जा रहा है. इसका होस्ट कौन है, इन सब सवालों के लिए हमने इस वीडियो की पड़ताल की.

हमारी पड़ताल में पता चला कि ये वीडियो छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से करीब 125 किलोमीटर दूर जिला बलोदा बाजार के गांव परसापाली का है. 'कौन बनेगा करोड़पति' की तर्ज पर स्कूली छात्रों को रोचकता से पढ़ाने वाले टीचर का नाम मेघनाथ साहू है. मेघनाथ साहू प्राथमिक पाठशाला परसापाली में पढ़ाते हैं. अपने अनोखे अंदाज से छात्रों को शिक्षा देने की वजह से इस स्कूल ही नहीं, आसपास के गांवों में भी इन्हें 'साहू सर' के नाम से जाना जाता है. हमने मेघनाथ साहू से संपर्क किया, तो उन्होंने बताया कि इस ढंग से पढ़ाने से बच्चे जल्दी पढ़ना लिखना सीखते हैं.

Advertisement

कौन बनेगा करोड़पति गेम शो की तर्ज पर स्कूली बच्चों को पढ़ाने वाले साहू सर वाकई एक मिसाल बन गए हैं. अगर बच्चों को इस तरह से शिक्षा दी जाए तो बच्चे सीखते हैं और बोर भी नहीं होते. इसी के साथ ही हमारे वायरल टेस्ट में ये खबर पास हो गई.

 

Advertisement
Advertisement