scorecardresearch
 

व्हाइट हाउस अब होगा ग्रीन

व्हाइट हाउस अब ग्रीन होने जा रहा है. जनाब, चौंकिए मत..व्हाइट हाउस के दीवारों का रंग बदलने नहीं जा रहा बल्कि राष्ट्रपति ओबामा की उर्जा के स्वच्छ और वैकल्पिक स्रोतों को प्रोत्साहित करने की नीति के तहत व्हाइट हाउस अब सौर पैनल और सौर हीटरों सहित हरित तकनीकों का इस्तेमाल करने जा रहा है.

Advertisement
X

Advertisement

व्हाइट हाउस अब ग्रीन होने जा रहा है. जनाब, चौंकिए मत..व्हाइट हाउस के दीवारों का रंग बदलने नहीं जा रहा बल्कि राष्ट्रपति ओबामा की उर्जा के स्वच्छ और वैकल्पिक स्रोतों को प्रोत्साहित करने की नीति के तहत व्हाइट हाउस अब सौर पैनल और सौर हीटरों सहित हरित तकनीकों का इस्तेमाल करने जा रहा है.

उर्जा मंत्री स्टीवन चू ने बताया कि राष्ट्रपति निवास की छत पर अगले साल की शुरूआत तक सौर पैनल और सौर हीटर लग जाएंगे.

हालांकि सोलर पैनल व्हाइट हाउस के लिए नए नहीं है. जिमी कार्टर जब राष्ट्रपति थे तब पहली बार इन्हें वहां लगाया गया लेकिन बाद में रोनाल्ड रीगन के वक्त उन्हें हटा दिया गया.

चू ने कहा, ‘यह परियोजना राष्ट्रपति ओबामा के सौर उर्जा के लिए प्रतिबद्धता को दिखाता है.’ उन्होंने कहा, ‘सौर उर्जा तकनीक के इस्तेमाल से अमेरिका को आने वाले सालों में वैश्विक अर्थव्यस्था की अगुवाई करने में मदद मिलेगी.’

Advertisement
Advertisement