scorecardresearch
 

खूबसूरत इलाके में बने इस घर में 100 साल से कोई नहीं रहा, जानें रहस्य

इटली के विशाल डोलोमाइट पर्वत के बीचोंबीच एक ऐसा घर है जहां पिछले 100 सालों से कोई भी नहीं रह रहा. अनुमान यह लगाया जाता है कि इस घर का निर्माण विश्व युद्ध-I के दौरान किया गया है.

Advertisement
X
Photo- Mystery of world’s loneliest house-2
Photo- Mystery of world’s loneliest house-2
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पर्वतों के बीचों-बीच बना ये घर 100 सालों से है सुनसान
  • इतालवी सेना ने इसे आराम करने के लिए बनाया था

इटली के विशाल डोलोमाइट पर्वत के बीचोंबीच एक ऐसा घर है जहां पिछले 100 सालों से कोई भी नहीं रह रहा. यह घर लोगों के लिए एक रहस्य बना हुआ है. इस घर के आस-पास दूर-दूर तक सिवाय पहाड़ों के कुछ भी नहीं है. लेकिन हैरत की बात ये है कि इसे पर्वत के बीचों-बीच बनाया कैसे होगा.

Advertisement

समुद्र तल से यह घर की करीब 9,000 फीट ऊंचाई पर स्थित है. अनुमान यह लगाया जाता है कि इस घर का निर्माण विश्व युद्ध-I के दौरान किया गया है.

जानकार बताते हैं कि, इतालवी सैनिकों ने ऑस्ट्रो-हंगेरियन सेना से लड़ाई कै दौरान आराम करने के मकसद से इस घर का निर्माण किया था. वे इसे एक स्टोर रूम की तरह भी इस्तेमाल करते थे. जहां सेना के लिए लाए गए सामान को वे सुरक्षित रख पाते थे.

इस घर का निर्माण बहुत ही लाजवाब तरीके से किया गया है. इस पूरे घर के निर्माण में लकड़ी, रस्सी और केबल का इस्तेमाल किया गया है. यह पर्वत के बिल्कुल बीचों-बीच है. इसलिए यहां तक जाने का रास्ता बहुत ही कठिन है. बीच में एक लकड़ी का पुल भी बनाया गया है, ताकि इस घर तक आने में कोई दिक्कत ना हो.

Advertisement
Photo- Mystery of world’s loneliest house-2
Photo- Mystery of world’s loneliest house-2

यहां पहुंचते ही ऐसा लगता है जैसे आप एक अलग ही दुनिया में आ गए हों. ऊपर से अगर नीचे की तरफ देखें तो डर भी लग सकता है. क्योंकि ये काफी ऊंचाई पर स्थित है. और चारों तरफ आपको सिर्फ पहाड़ ही देखने को मिलेंगे. ये घर काफी पुराना हो चुका है. इसलिए लोगों को सलाह दी जाती है कि अगर वे वहां जा रहे हैं तो सावधानी से जाएं.

क्लब एल्पिमों इटालियानो नामक एक हाइकिंग ग्रुप ने बताया कि एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए बेशक ये एक मजेदार जगह हो सकती है. लेकिन फिर भी ये काफी जोखिम भरी जगह है.

Advertisement
Advertisement