scorecardresearch
 

पिता की चिता की राख से सिगरेट बना कर फूंकती है यूट्यूबर, पॉडकास्ट में किया खुलासा

अगर कोई आपसे कहे कि वह अपने पिता की चिता की राख से सिगरेट बनाकर पीता है, तो जाहिर तौर पर आपकी राय उसे लेकर सकारात्मक नहीं होगी. आप सोच सकते हैं कि उस शख्स की मानसिक हालत ठीक नहीं है या वह किसी तरह का बदला लेने के लिए ऐसा कर रहा है. लेकिन यही बात एक यूट्यूबर ने अपने पॉडकास्ट में कबूल की, जिसके बाद उसकी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

Advertisement
X
 पिता की चिता की राख से सिगरेट बना कर फूंकती है यूट्यूबर( image Credit-Image Credit-@rosannapansino)
पिता की चिता की राख से सिगरेट बना कर फूंकती है यूट्यूबर( image Credit-Image Credit-@rosannapansino)

अगर कोई आपसे कहे कि वह अपने पिता की चिता की राख से सिगरेट बनाकर पीता है, तो जाहिर तौर पर आपकी राय उसे लेकर सकारात्मक नहीं होगी. आप सोच सकते हैं कि उस शख्स की मानसिक हालत ठीक नहीं है या वह किसी तरह का बदला लेने के लिए ऐसा कर रहा है. लेकिन यही बात एक यूट्यूबर ने अपने पॉडकास्ट में कबूल की, जिसके बाद उसकी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

Advertisement

यह यूट्यूबर कोई और नहीं, बल्कि मशहूर रोसन्ना पैंसिनो हैं. उसने हाल ही में अपने नए वीडियो में अपने पिता की आखिरी इच्छा के बारे में खुलासा किया और बताया कि कैसे उसने अपने पिता की अस्थियों पर गांजे का पौधा उगाया. पैंसिनो ने कहा कि उसके पिता एक विद्रोही इंसान थे और वह भी उनके नक्शे कदम पर चलने का फैसला किया है.

देखें वायरल वीडियो

रोसन्ना ने वीडियो की शुरुआत में बताया कि पिता की इच्छा थी कि उनकी राख के साथ क्या किया जाए. उसने कहा कि पिता के निधन से पहले उन्होंने अपनी मां और उसे यह बताया था कि वह चाहते हैं कि उनकी राख को मिट्टी में मिलाकर एक मारिजुआना का पौधा उगाया जाए. रोसन्ना के पिता की मौत पांच साल पहले ल्यूकेमिया से हुई थी, और अब उसे लग रहा था कि उसकी अंतिम इच्छा का सम्मान करना चाहिए.

Advertisement

रोसन्ना और उसकी मां ने इसके लिए एक भांग उगाने वाले से संपर्क किया. घर में ही पिता की राख पर पौधा उगाया. इस दौरान उन्होंने कई फोटो और वीडियो भी बनाए. रोसन्ना ने कहा कि यह पल उनके लिए बेहद भावनात्मक और खास था, और उन्हें खुशी है कि वह अपने पिता की इच्छा पूरी कर सकीं.

हाल ही में उन्होंने भांग के पौधे की कटाई भी की और उसे सिगरेट के रूप में रोल किया. उसने बताया कि गुलाबी रोलिंग पेपर से बनाए गए ये सिगरेट न केवल प्यारे दिखते हैं, बल्कि वे पूरी तरह से सेट से मेल खाते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement