भारत-पाकिस्तान का मैच जब भी होता है, तो एक्साइटमेंट का लेवल अलग ही होता है. स्टेडियम में खचाखच भीड़, क्रिकेट फैंस की अजीबोगरीब हरकतें, दर्शकों के हाथ में बैनर और शोर... ये कुछ ऐसी बातें हैं, जो भारत-पाकिस्तान मुकाबले को और दिलचस्प बना देती हैं.
इस मैच के दौरान कई चीजें वायरल भी होती हैं, लेकिन इसके अलावा एक और चीज होती है-मैच को कवर करने वाले कैमरामैन का फोकस. वह कभी दर्शकों के जोश को कैप्चर करता है, तो कभी किसी फैन की अपने पसंदीदा बल्लेबाज के आउट होने पर मायूसी, तो कभी चौके-छक्कों पर दर्शकों की खुशी, लेकिन भारत-पाक मैच में एक और चीज होती है-खूबसूरत चेहरे, जिनकी चर्चा मैच खत्म होने के बाद भी सोशल मीडिया पर होती रहती है.
कल भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में भी ऐसा ही हुआ. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में सोशल मीडिया पर हार-जीत की चर्चा के साथ-साथ कैमरामैन के लेंस के फोकस पर भी बातें हो रही हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे कई स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं, जहां कैमरामैन की नजरें इन खूबसूरत चेहरों पर भी पड़ीं.
आइए, देखते हैं कुछ ऐसे पोस्ट.
कैमरामैन का फोकस खूबसूरत चेहरों पर टिका
मैच के दौरान कैमरामैन अपनी परंपरा निभाते हुए
पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस मायूस!
लंबे इंतजार के बाद जब भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला हुआ, तो क्रिकेट फैंस को रोमांचक मुकाबले की उम्मीद थी, लेकिन यह पूरी तरह एकतरफा साबित हुआ. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को आसानी से 6 विकेट से हराकर फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.इस जीत के साथ जहां भारतीय क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त जोश दिखा, वहीं पाकिस्तानी फैंस का दिल टूट गया.