scorecardresearch
 

CCTV: सूट-बूट में मेहमानों की तरह शाम‍िल हुआ चोर, 10 लााख का माल उड़ाकर फरार

एक चोर सूट-बूट पहनकर मेहमानों की तरह शादी के त‍िलक समारोह में शाम‍िल हुआ और फ‍िर वहां एक कमरे में रखे 5 लाख रुपये नकद, सोने का जनेऊ, चांदी की थाली, चांदी की मछली लेकर फरार हो गया. करीब 10 लाख की चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

Advertisement
X
समारोह में सूट-बूट में शाम‍िल हुआ चोर.
समारोह में सूट-बूट में शाम‍िल हुआ चोर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सूट-बूट में आये चोर ने वारदात को दिया अंजाम
  • शहर के एक नामचीन मैरिज गार्डन का मामला
  • सूट में छिपा कर ले गया आभूषण और रुपये

एमपी में कटनी के एक मैरिज गार्डन में आयोजित किए गए तिलक समारोह में एक चोर सूट-बूट पहनकर पहुंचा. तिलक समारोह में मेहमानों की तरह शामिल हुआ और मौका मिलते ही सोने चांदी के आभूषण और 5 लाख रुपये नकद चोरी कर फरार हो गया.

Advertisement

मामला शहर के एनकेजे थाना अंतर्गत जुहला बायपास के पास स्थित एक मैरिज गार्डन का है. चोरी की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह युवक दरवाजे में लात मार कर दरवाजे को खोलता है और मौका पाकर माल लेकर वहां से रफूचक्कर हो जाता है. पुलिस सीसीटीवी में दिख रहे संदिग्ध युवक की तलाश में जुट गई है. 

विजयराघवगढ़ थाना अंतर्गत बरहटा गांव निवासी अभिनेष बघेल का जुहला रपटा के पास स्थित राघव रीजेंसी होटल में तिलक समारोह था. बघेल परिवार के सदस्य होटल के कमरा नंबर 108 में ठहरे हुए थे.

दस लाख का माल चोरी 

तिलक समारोह की रस्मों को पूरा करने के बाद बघेल परिवार के सदस्य जब कमरे में पहुंचे तो वहां रखे 5 लाख रुपये नकद, सोने का जनेऊ, चांदी की थाली, चांदी की मछली चोरी हो चुके थे. चोरी करीब दस लाख रुपये की बताई जा रही है.

Advertisement

पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामला 17 नवंबर का बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस में एफआईआर 19 नवंबर को दर्ज होना बताया गया है.

सीसीटीवी की फुटेज और तिलक समारोह में कराई गई वीडियोग्राफी और फोटोग्राफ तक को पुलिस देख रही है. सीसीटीवी फुटेज में एक युवक दिख रहा है जो न तो वर पक्ष से संबंधित है और न वधू पक्ष से संबंधित है. कुछ स्थानों पर वही युवक मेहमानों के साथ भी बैठा दिख रहा है.

सूट पहनकर चोरी करने पहुंचा चोर.
सूट पहनकर चोरी करने पहुंचा चोर.

पुलिस को आशंका है कि सूट-बूट कोट पहने युवक ही चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है. पुलिस संदिग्ध युवक की तलाश कर रही है. फिलहाल चोर के संबंध में पुलिस के पास कोई सुराग नहीं है.

सूट में माल छ‍िपाकर भागा चोर.
सूट में माल छ‍िपाकर भागा चोर.

तलाश जारी
 

एनकेजे थाना प्रभारी नीरज दुबे ने बताया क‍ि तिलक का कार्यक्रम था. अभिनेष बघेल का तिलक समारोह होना था. लगभग पांच लाख रुपये और सोने-चांदी के जेवरात थे जो उन्होंने एक बैग में रखे हुए थे. वह बैग को एक कमरे में रखकर अपना फंक्शन अटेंड कर रहे थे. संदिग्ध युवक ने काफी देर तक रैकी की और मौका पाकर उस बैग को निकाल कर लेकर चला गया. 

Advertisement

इनपुट: कटनी से अमर ताम्रकार की र‍िपोर्ट 

Live TV

 

Advertisement
Advertisement