scorecardresearch
 

बेंगलुरु: चोरों ने मेडिकल स्टोर से 30 हजार रुपये नहीं, वायग्रा की गोलियां चुराईं

बेंगलुरु के कॉटनपेट इलाके से चोरी की एक अनोखी घटना सामने आई है. चोरों के गैंग ने मेडिकल स्टोर से सेक्स क्षमता बढ़ाने वाली वायग्रा की गोलियां चुराई हैं.

Advertisement
X
सेक्स क्षमता बढ़ाने वाली वायग्रा की गोलियां
सेक्स क्षमता बढ़ाने वाली वायग्रा की गोलियां

बेंगलुरु के कॉटनपेट इलाके से चोरी की एक अनोखी घटना सामने आई है. चोरों के गैंग ने मेडिकल स्टोर से सेक्स क्षमता बढ़ाने वाली वायग्रा की गोलियां चुराई हैं.

Advertisement

हैरानी की बात तो यह है कि दुकान में 30 हजार रुपये भी रखे हुए थे जिन्हें चोरों ने छुआ तक नहीं. माना जा रहा है कि वायग्रा मिलते ही चोर दुकान से चंपत हो गए. सोमवार की सुबह उठकर जब इलाके के लोगों ने आस-पास की तीन दुकानों के ताले टूटे हुए देखे तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी.

जांच हुई तो पता चला कि चोरों के गैंग ने मेडिकल स्टोर से पहले एक कॉस्मेटिक शॉप समेत दो अन्य दुकानों से भी चोरी की थी. कॉस्मेटिक शॉप से उन्होंने फेस क्रीम के पैकेट्स चोरी किए. एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि 'चोरों ने मेडिकल स्टोर से कई महंगी चीजों और दवाओं को छोड़कर सिर्फ वायग्रा के दो पैकेट्स चोरी किए.'

 

Advertisement
Advertisement