scorecardresearch
 

लोगों को पेड़ों पर चढ़ना सिखाता है ये पायलट...

अगर आपको लगता है कि करियर, पैसा और शोहरत ही हर इंसान का लक्ष्य होता है तो एक दिल्ली के इस युवा लड़के की इस पहल को जरूर देख लें...

Advertisement
X
अपने दोस्तों के साथ वरहीन खन्ना
अपने दोस्तों के साथ वरहीन खन्ना

Advertisement

जिस उम्र में आजकल के युवा करियर बनाने को सोचते हैं और खाली वक्त में एंजॉय करने के लिए मॉल और सिनेमा जाना पसंद करते हैं, वहीं का एक नौजवान पायलट के सुनहरे करियर के सपने को छोड़कर पेड़ों के साथ वक्त बिताता है.

दिल्ली के 27 वर्षीय वरहीन खन्ना कहते हैं कि दिल्ली में लोगों को ट्री ब्लाईंजनेस है. यहां लोगों को सब दिखता है पर पेड़ नहीं दिखते. वरहीन ने पायलट का कोर्स अमेरिका से किया था हालांकि भारत में प्लेन उड़ाने के लिए डीजीसीए से मान्यता लेनी पड़ती है. ऐसे में तमाम भागदौड़ करने के बाद फिलहाल के लिए ये आईडिया ही त्याग दिया और न्यू दिल्ली नेचर सोसाईटी संस्था बनाई.

वरहीन अपने साथियों के साथ रोजाना किसी ना किसी पार्क में जाते हैं और पेड़ों के साथ वक्त बिताते हैं. अबतक 100 से ज्यादा लोगों को पेड़ पर चढ़ना और आराम करना सिखा चुके हैं. वरहीन कहते हैं कि पेड़ अपने दोस्त होते हैं और अब वह पेड़ के साथ रहते हैं तो उन्हें अच्छा लगता है. उनके साथी भी इस शौक से खुश हैं और खुद भी अपनी भागीदारी दिखाते हैं.

Advertisement

दूसरे साथी कहते हैं कि पेड़ों को हमारी नहीं हमें पेड़ों की जरूरत हैं. ऐसे में जरूरी है कि अपनी आंखे खोलना. वरहीन रोजाना आरडब्लूए जाते है और सेक्टर के पेड़ों की गिनती और उनकी देखरेख करते हैं.

Advertisement
Advertisement